नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में समुदाय की सहभागिता आवश्यक- सीएस डॉ विजय कुमार
- एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ
बेतिया। 10 फ़रवरी
सोमवार को पीसीआई एवं जिला स्वास्थ्य समिति, पश्चिमी चंपारण के संयुक्त तत्वाधान मे संचालित गैवी एचएसएस – 3.0 प्रोजेक्ट के तहत नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने के हेतु जिला अंतर्गत लौरिया, योगापट्टी, रामनगर, नरकटियागंज, मैना टांड़ एवं मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड समन्वयक पीसीआई, बीएमसी- यूनिसेफ एवं एफएम- डब्लूएचओ का चंपारण विवाह भवन, हार्वाटिका चौक, बेतिया के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसका शुभआरंभ सिविल सर्जन, डॉ विजय कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश चंद्रा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डॉ अवधेश कुमार सिंह एवं जिला मूल्यांकन पदाधिकारी विनय कुमार सिंह, पश्चिमी चंपारण के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्र में जीरो डोज टीकाकरण के लिए छुटे हुए बच्चे की पहचान कर उनके संपूर्ण टीकाकरण के आच्छादन के लिए योजना तैयार कर उनका संपूर्ण टीकाकरण करवाते हुए मिशन 95% के लक्ष्य को प्राप्त करना साथ ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं टीकाकरण कार्यक्रम में समुदाय की भागीदारी को बढ़ाने के लिए योजना निर्माण करना है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी बेतिया ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्ति के उपरांत प्रशिक्षित प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड सामुदायिक समन्वयक अपने-अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत चयनित गांव की एएनएम, आशा एवं आशा फैसिलिटेटर का प्रखंड स्तरीय एक-दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित करेंगे। जिसके बाद प्रशिक्षित आशा, एएनएम और आशा फैसिलिटेटर मिलकर अपने अपने क्षेत्र में जीरो डोज के छुटे हुए बच्चों की पहचान कर संपूर्ण टीकाकरण का आच्छादन कराएगी तथा प्रखंड समन्वयक- पीसीआई के मार्गदर्शन में ग्राम स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने जैसी गतिविधियों का आयोजन करेगी। जिससे समुदाय में टीकाकरण के प्रति विश्वास व जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा तथा समुदाय के लोग टीकाकरण कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर पाएंगे।
आज की इस कार्यशाला में जिला स्वास्थ्य समिति, पश्चिमी चंपारण, बेतिया से जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक एवं जिला योजना समन्वयक के साथ डब्लूएचओ, यूनिसेफ एवं यूएनडीपी के जिला प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश चंद्र, डीसीएम राजेश कुमार, पी.सी.आई. के जिला समन्वयक राकेश कुमार, यूनिसेफ, राजीव कुमार, रणवीर कुमार एवं कार्यक्रम प्रबंधक पी.सी.आई कामता पाठक व अन्य लोग उपस्थित थें।
