बलरामपुर पुलिस ने 5 लाख की रंगदारी माँगने वाले राहुल सिंह को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बलरामपुर जिले के थाना सादुल्लानगर पुलिस ने 11.02.2025 को 5 लाख की रंगदारी माँगने वाले आरोपी राहुल सिंह को किया गिरफ्तार.
बलरामपुर पुलिस द्वारा पांच लाख की रंगदारी मांगने व जान-माल की धमकी देने की घटना का किया गया सफल अनावरण, घटना में शामिल अंतर्जनपदीय दुर्दांत अपराधी हुआ गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण वादी रामलोटन गुप्ता पुत्र स्व0 मिश्री लाल गुप्ता नि0 गूमाफातिमाजोत शिवशंकर चौराहा थाना सादुल्ला नगर बलरामपुर द्वारा दिनांक 10.02.2025 को थाना सादुल्लानगर पर इस आशय की सूचना दी गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे व्हाट्सअप नम्बर पर मुझे व मेरे लड़के को जान से मारने की धमकी देते हुये 5,00,000/- ( पांच लाख रुपये) की मांग की गई थी और उसने यह बताया कि जिस लड़की से तुम्हारी लड़के की शादी तय हुई है उसकी फोटो मेरे पास है मैं वायरल कर दूंगा हमारे रुपये न देने पर दिनांक 31.01.2025 की रात्रि को मेरी दुकान की छत पर विस्फोटक पदार्थ फेंक कर डराने व चोट पहुंचाने का प्रयास किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना सादुल्लानगर पर दी गयी तहरीरी सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 10/2025 धारा- 308(5), 351(3), 288 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की गयी । पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना सादुल्लानगर पर रंगदारी मांगने की घटना से संबंधित पंजीकृत अभियोग में शीघ्र अनावरण हेतु दिये गये सख्त दिशा निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह थाना सादुल्लानगर के कुशल नेतृत्व में-
11.02.2025 को थाना सादुल्लानगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 10/2025 धारा- 308(5), 351(3), 288 बीएनएस से संबन्धित वांछित अभियुक्त व अन्तर्राज्यीय गिरोह का सक्रीय अपराधी राहुल सिंह पुत्र भगवान सिंह नि0 मलेथू कनक थाना बीकापुर जनपद अयोध्या जिसके द्वारा जनमानस मे आंतक एवं भय का माहौल पैदा करने के लिए आपराधिक कृत्यो को अंजाम देने वाले उपरोक्त अभियुक्त को हसनापुर बलरामपुर के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया
पूछताछ का विवरण:-
अभियुक्त से गहन पूंछताछ की गयी तो उसने बताया कि मैं अपना दबदबा बनाये रखने के लिए लोगों की हत्या व मारपीट करता हूं और भोली भाली लड़कियों से दोस्ती कर लेता हूँ और उनकी शादी तय होने लगती है तो लड़के पक्ष का फोन नंबर लेकर उनको डरा धमकाकर उनसे रंगदारी मांगता हूँ, इस घटना में भी मैने लड़के वालों का मोबाइल नंबर पता करके उनसे व्हाट्सअप पर पांच लाख रुपये मांगे थे । जब इन लोगों ने पैसे मुझे नही दिये तो हमने दिनांक 31.01.2025 की रात्रि में पटाखा बम उनकी दुकान की छत के ऊपर फेंक कर डराने का प्रयास किया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-राहुल सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम मलेथू कनक थाना बीकापुर जनपद अयोध्या ।
*अभियुक्त का आपराधिक विवरण:-
*(अभियुक्त राहुल सिंह पुत्र भगवान सिहं नि0 मलेथू कनक थाना बीकापुर जनपद अयोध्या (HS NO – 89A थाना बीकापुर जनपद अयोध्या )*
क्र0स0 थाना जनपद मु0अ0स0 धारा परिणाम
1 पुराकलन्दर अयोध्या मु0अ0सं0-475/19,धारा 182/201/211/302 भादवि0
2 बीकापुर अयोध्या मु0अ0सं0 103/13, धारा-147/148/149/323/452/506 भादवि0 व 3(1)4 एससी/एसटी एक्ट व 3/5 विस्फोटक अधिनियम CS- 22/08/13
3 बीकापुर अयोध्या मु0अ0सं0- 171/24, धारा-147/323/452/504/506 भादवि0
4 बीकापुर अयोध्या मु0अ0सं0-320/24, धारा-115(2)/171(1)/351(2)/352 बीएनएस
5 कैण्ट अयोध्या मु0अ0सं0- 262/24,धारा-308(4)/352/319(2) बीएनएस व 6/25 आर्म्स एक्ट
6 बीकापुर अयोध्या मु0अ0सं0- 158/17, धारा-120B/419 भादवि0 व 5 विस्फोटक अधिनियम CS- 09/05/17
7 बीकापुर अयोध्या मु0अ0सं0- 275/19, धारा-323/452/504/506 भादवि0
8 बीकापुर अयोध्या मु0अ0सं0- 365/19, धारा-323/504/506 भादवि0
9 बीकापुर अयोध्या मु0अ0सं0- 41/13, धारा-323/504/325 भादवि0 CS- 28/02/13
10 बीकापुर अयोध्या मु0अ0सं0- 61/14, धारा- 3/4 गुण्डा अधिनियम,चालानी 27/02/14
11 बीकापुर अयोध्या मु0अ0सं0- 29/14, धारा-110 G Crpc
12 इनायतनगर अयोध्या मु0अ0सं0- 166/18, धारा-342/504/506 भादवि0
13 तारुन अयोध्या मु0अ0सं0- 96/16, धारा-323/504/506 भादवि0
14 तारून अयोध्या मु0अ0सं0-07/14, धारा-504/506 भादवि0
15 तारून अयोध्या मु0अ0सं0-45/14, धारा-3/25 आर्म्स एक्ट
16 परसुरामपुर बस्तीm मु0अ0सं0- 147/24, धारा-352/336/504/506 भादवि0 CS-22/06/2024. तहलका न्यूज़ के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट

Estimated reading time: 4 minutes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!