140 लोगों की हुई एनसीडी व टीबी स्क्रीनिंग
- लोगों को मिला आयुष परामर्श
वैशाली। सहदेई प्रखंड के रामपुर बघेल स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर शनिवार को जन आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील केसरी के द्वारा किया गया। स्वास्थ्य शिविर के दौरान स्वास्थ्य लाभों से आमजन को अवगत करवाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सन्जु कुमारी वर्मा ने बताया की प्रत्येक माह कि 14 तारिख को स्वास्थ्य उप केन्द्र पर आरोग्य शिविर का आयोजन किया जाता है। इसका प्रचार-प्रसार आशा एवं जन आरोग्य समिति के सदस्यों द्वारा किया जाता है। आरोग्य शिविर में मरीजों की संख्या 140 रही जिसमें परिवार नियोजन, टीबी के लक्षणों की पहचान एवं स्क्रीनिंग, एनसीडी स्क्रीनिंग एवं आयुष परामर्श दिया गया। शिविर के दौरान 85 मरीजों का जाँच किया गया। आरोग्य शिविर में, हेल्थ मैनेजर नाजिर हुसैन, एम ओ गरीबनाथ पांडेय, जीतेन्द्र कुमार, डिसी डॉक्टर फॉर यू रितेश कुमार, अकाउंटेंट अजय दुबे, बीसीएम विजय लक्ष्मी, सीएचओ समेत अन्य लोग उपस्थित उपस्थित थे।
