बलरामपुर जिले के ईशावास्यम इन्टर कॉलेज तुलसीपुर में हर्षोल्लास के साथ हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन।
तुलसीपुर नगर में प्रतिष्ठित विद्यालय ईशावास्यम इन्टर कॉलेज में वार्षिकोत्सव का आयोजन 17 फरवरी 2025 को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण प्रकाश पान्डेय तथा विशिष्ट अतिथि डॉक्टर चन्दन पान्डेय व डॉक्टर ओम प्रकाश मिश्र ने दीप प्रज्जवलन कर फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।सर्वप्रथम छात्राओं,जवेरिया,महिमा व खुशी ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया।उसके बाद रिया ल,दिव्यांशी,कोमल,माही राधा चारू मती वैष्णवी ने स्वागत गीत प्रस्तुत नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन किया।कार्यक्रमों की श्रंखला में एक से बढ़कर एक एकल युगल व समूह नृत्य प्रस्तुत किये गये।नारी सशक्तीकरण नाटक मंचन के माध्यम से कॉलेज जाती बच्चियों को हो रही सामाजिक समस्याओं पर प्रकाश डाला गया।देश के 28 राज्यों की संस्कृति वेषभूषा और विशिष्ट पहचान को प्रदर्शित करने वाले मंचन तथा वर्तमान में चल रही शासन की योजना अपार आई डी व उससे जुड़े पहलुओं पर प्रकाश डालने वाला मंचन कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहे।उक्त आयोजन में अनेकों गणमान्य व माननीय जनों की दिव्य उपस्थिति ने बच्चों का उत्साहवर्धन कर उन्हे आशीर्वाद प्रदान किया।ईशावास्यम इन्टर कॉलेज तुलसीपुर के सीईओ अक्षत पान्डेय ने सभी सम्मानित अतिथियों,गणमान्य जनों व्यापारी बन्धुओं तथा अभिभावकों को उनकी दिव्य उपस्थिति के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। तहलका न्यूज़ के लिए मिट्ठू शाह क़ी रिपोर्ट. तहलका न्यूज़ चैनल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें मिट्ठू शाह से मोबाइल नंबर 9198041777 पर







