यूपी के सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में शाहजहांपुर के पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन जिलेभर के पत्रकारों ने पैदल मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा. शाहजहांपुर, बहराइच, गोण्डा, मछली शहर के साथ उत्तर प्रदेश के अलग अलग जनपदों से यूपी के सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोली मारकर की गई हत्या के विरोध में शाहजहांपुर के पत्रकारों ने पैदल मार्च निकाल कर कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा । मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में शाहजहांपुर के पत्रकारों ने सरकार से मांग की है कि सच लिखने वाले पत्रकार को गोली मारकर हत्या करने बालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। सभी हत्यारों का इनकाउंटर किया जाए और उनके मकानों पर बुल्डोजर चलाया जाए। ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने सरकार को बताया कि सीतापुर में ही पत्रकार कीहत्या से प्रदेश भर के पत्रकारों में रोष है। शाहजहांपुर के इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन देकर योगी सरकार से मांग की है कि मृतक पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए और उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए। शहीद उद्यान से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन देने वाले पत्रकारों में पत्रकार आनंद शर्मा,रोहित पांडे,अनिल मिश्रा,दीपक दीक्षित, शिषांत शुक्ला,विशेष कुमार,विनायक मिश्रा,गोविंद अवस्थी,मनोज मिश्रा,राहुल अवस्थी, राम मिश्रा , अजय यादव,सोनू राठौर,अंकित गुप्ता , मोअज्जम खान,प्रेमशंकर गंगवार, अमित सक्सेना,तबस्सुम हुसैन,अमरदीप रस्तोगी, आकाश मिश्रा भारतीय,अभिनय गुप्ता,बलराम शर्मा,राधेश्याम शर्मा,रोचक अग्निहोत्री,कुलदीप दीपक,राजीव रंजन,शशांक सोमवंशी,महेंद्र चावला,नीरज बाजपेई,राहुल वर्मा,संजय lश्रीवास्तव , विनय पांडे,विपुल प्रसाद सिंह,शुभम श्रीवास्तव,उदित शर्मा,आसिफ अली,पवन पाठक,गोपाल गुप्ता,विवेक मिश्रा,नवनीत कुमार,शिवओम दुबे,दिव्यांक बाजपेई,अंकित शुक्ला, बीडी शर्मा,धर्मेंद्र शर्मा,पंकज द्विवेदी,राजेशश्रीवास्तव,शिवकुमार,आकाशदीप , जगदीश सिंह,आदर्श मिश्र,शुभम पांडे,नवी सलमान,अमित सिंह आदि सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।तहलका न्यूज़ के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट










