पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन द्वारा
21 महिला रेल कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
हाजीपुर :पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, हाजीपुर द्वारा पाटलिपुत्र रेल परिसर, दीघा में दिनांक 19.03.2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया । समारोह का शुभारंभ पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, हाजीपुर की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता सिंह एवं संगठन की अन्य सदस्याओं द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया । इस अवसर पर मुख्यालय हाजीपुर एवं विभिन्न मंडलों से आए कलाकारों द्वारा मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसका सभागार में उपस्थित सभी लोगों में भरपूर आनंद उठाया ।
इस अवसर पर संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता सिंह द्वारा चयनित 21 महिला रेल कर्मचारियों को उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया । सम्मानित किये गये महिला कर्मचारियों में से पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल की सुश्री पिंकी कुमारी/प्वांइट्समैन को विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिन्हें रेलवे महिला कल्याण केन्द्रीय संगठन, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में भी पुरस्कृत किया गया था।
इस अवसर पर संगठन की उपाध्यक्षा श्रीमती रंजना कुमार, सचिव श्रीमती मिनाक्षी कुमार, कोषाध्यक्षा श्रीमती अर्चना चौधरी, संयुक्त सचिव श्रीमती प्रियंका सिंह तथा संगठन की अन्य सदस्याएं उपस्थित थीं ।
