हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर “अहिरवलिया” पर लोगों को मिल रहीं है बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
- आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर महिलाओं, शिशु एवं बुजुर्गों को अपने ही क्षेत्र में हो रहा है ईलाज
- एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए राज्यस्तरीय टीम ने किया मूल्यांकन
बेतिया। 21 मार्च
जिले के बगहा 01 प्रखंड में मौजूद आयुष्मान आरोग्य मंदिर अहिरवलिया में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का सफल प्रयास स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जा रही है। बेतिया मेडिकल कॉलेज से लगभग 65 किलोमीटर की दुरी पर स्थित अहिरवलिया उप स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं, शिशु एवं बुजुर्गों व आमजनों को अपने ही समुदाय क्षेत्र में ईलाज की सुविधा उपलब्ध होने से लोगों में काफ़ी ख़ुशी हो रही है। अहीरवलिया के रहने वाले रामशंकर प्रसाद, नसीमा खातून ने बताया की छोटे मोटे ईलाज व दवाओं के लिए भी हमसब को अनुमण्डलीय अस्पताल बगहा या बेतिया मेडिकल कॉलेज 60 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था, परन्तु इस उपस्वास्थ्य केंद्र पर सीएचओ हारून राशिद के द्वारा ठीक ढंग से ईलाज होने पर मरीजों को दूर जाने की जरूरत नहीं है। यहाँ गर्भवती महिलाओ की भी बीपी, शुगर आदि की जाँच होती है वहीं आयरन, कैल्शियम व कई प्रकार की दवाएं उपलब्ध होती है। पीएचसी बगहा 01 के प्रभारी डॉ एसएन महतो ने बताया की चुरिहरवा, चौबरिया, भरवलिया, पटखोली के लोगों को भी हेल्थ एंड वेलनेस सेन्ट्ऱ पर स्वास्थ्य लाभ मिलता है। वहीं सीएचओ ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 121 तरह की दवाएं और 14 प्रकार की जाँच की सुविधा उपलब्ध है। योगा के साथ यहाँ कई प्रकार के एक्टिविटी कराए जाते हैं। लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए टीबी व कैंसर जैसे गंभीर बिमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया जाता है। गंभीर बीमारी के लक्षण होने पर बड़े अस्पताल में रेफर किया जाता है। इससे क्षेत्र के आसपास के दोन क्षेत्र के लोगों व स्थानीय लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया की इन्हीं बातो को ध्यान में रखते हुए एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए जिले के डीसीक्यूए डॉ आलोक कुमार,पटना से आई दो सदस्यीय टीम में डॉ शिवम सिंह एवं बबीता कुमारी द्वारा आंतरिक मूल्यांकन किया गया है साथ ही महिलाओं, शिशु, बुजुर्गों व आम लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का फीड बैक लिया गया।
क़्वालिफाई होने के बाद मिलेगा एनक्यूएएस प्रमाणीकरण का प्रमाण पत्र:
डीसीक्यूए डॉ आलोक कुमार ने बताया की आयुष्मान आरोग्य मंदिर अहिरवालिया अलग अलग कमरों में मिलने वाली स्वास्थ्य व्यवस्था का गहनता से मूल्यांकन किया गया। इस दौरान मूल्यांकन में 70% से ऊपर स्कोर मिलने की संभावना है, क्वालिफाई होने पर सर्टिफिकेशन मिलेगा।
