परिवार नियोजन कार्यक्रम पर एएनएम, जीएनएम, सीएचओ का हुआ ग़ैरआवासीय प्रशिक्षण
- स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले लाभार्थियों को परिवार नियोजन के अस्थायी व स्थायी विधियों की दें जानकारी- एसीएमओ
मोतिहारी। 21 मार्च
ज़िले के स्वास्थ्य केंद्रों के चयनित एएनएम, जीएनएम, सीएचओ और आरएमएनसीएचए काउंसलरों का बैच के अनुसार दो दिवसीय ग़ैरआवासीय प्रशिक्षण सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल कैंपस में आयोजित किया गया। इस सम्बन्ध में जिले के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जीडी तिवारी ने बताया की इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य काउंसलिंग स्किल्स और परिवार नियोजन सेवा की बास्केट ऑफ़ चॉइस के बारे में सभी को मास्टर ट्रेनर बनाना है। ताकि स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले लाभार्थियों को परिवार नियोजन के अस्थायी व स्थायी विधियों की सही जानकारी दिया जा सके और जिले की लगातार बढ़ती जनसंख्या दर पर रोक लग सके। एसीएमओ ने कहा की प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को परिवार नियोजन के विभिन्न उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है, ताकि वे अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी ढंग से सेवाएं प्रदान कर सकें। इस पहल का लक्ष्य जिले का कुल जन्म दर (टीएफआर) घटाना है, जिससे समुदाय में परिवार नियोजन सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़े और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में कमी आए और उनके जीवन शैली में सुधार हो। इस प्रशिक्षण में पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि अमित कुमार, पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर राणा फिरदौस, अरविन्द सिँह के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिला स्वास्थ्य समिति के डीसीएम नंदन झा ने कहा की यह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है और जिले में बेहतर स्वास्थ्य परिणामों को सुनिश्चित करने में सहायक होगा।
मौके पर एसीएमओ जीडी तिवारी, डीसीएम नंदन झा, पीएसआई इंडिया के जिला प्रतिनिधि अमित कुमार, पिरामल फाउंडेशन के डीसी मुकेश कुमार, प्रोग्राम लीडर राणा फिरदौस, अरविन्द सिंह, परिवार नियोजन सलाहकार असगर अली, सुधीर कुमार, अनिल मंडल सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
