जनप्रतिनिधियों को टीबी उन्मूलन पर मिला प्रशिक्षण
-प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया शुभारंभ
रिपोर्ट :नसीम रब्बानी, बिहार

मुजफ्फरपुर। जिले में यक्ष्मा उन्मूलन एवं टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम को लेकर पंचायत प्रतिनिधिगण का विभिन्न स्तर पर लगतार प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को गायघाट प्रखंड सभागार में एनटीईपी/केएचपीटी के द्वारा पंचायत प्रतिनिधिगण का एक दिवसीय प्रक्षिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के गायघाट प्रखण्ड के माननीय मुखियागण को राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन प्रोग्राम के अंतर्गत केएचपीटी इंपैक्ट इंडिया के द्वारा टीबी मुक्त पंचायत के प्रमुख कार्य के लिए प्रक्षिक्षण दिया गया। केएचपीटी इंपैक्ट इंडिया प्रोग्राम के तहत प्रक्षिक्षण दिया गया। प्रक्षिक्षण शिविर का शुभारंभ गाय घाट के बीडीओ संजय कुमार राय, एमओआईसी डॉ एन जी रब्बानी और प्रखंड प्रमुख सर्वन सिह ने किया। टीबी मुक्त पंचायत मे पीआरआई के कार्य और जिम्मेवारियों को विस्तार से बताया गया। एनटीईपी के एसटीएस संजीव जी ने टीबी के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया साथ ही कहा कि पंचायत को जोड़ कर समाज और समुदाय मे जागरुकता लाने हेतु पीआरआई की अहम भूमिका पे चर्चा की। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एन जी रब्बानी ने टीबी रोग को समाप्त करने लिए ज़्यदा से ज़्यदा टेस्टिंग करने पर बल दिया। कर्यक्रम बीडीओ संजय कुमार राय ने निक्षय मित्र बन कर टीबी मरीज को पोषण पोटली उपलब्ध करवाने में सहयोग करने के लिए सभी पंचायत प्रतिनिधि से अपील किया। साथ ही जैस मीटिंग और भीएचएनसी पर विस्तृत जानकारी दिया गया।
मौके पर केएचपीटी के डीएल दिनकर चतुर्वेदी, बरून कुमार, अभिषेक कुमार, एसटीइस, एसटीएलएस, डीईओ, सीओ मौजूद थे।