टीबी मुक्त पंचायत घोषित किए जाने पर 33 पंचायतों के मुखिया गण को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

टीबी मुक्त पंचायत घोषित किए जाने पर 33 पंचायतों के मुखिया गण को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

-विगत में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सीतामढ़ी जिला में यक्ष्मा उन्मूलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी किए गए सम्मानित

-वर्ष 2025 में 100 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किए जाने का दिया गया लक्ष्य

-जिले को मिला 16 माड्यूल सीबीनेट मशीन एवं 11 ट्रूनेट मशीन

सीतामढ़ी। 07 अप्रैल
समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित टीबी मुक्त पंचायत सम्मान समारोह 2024 सह जिला टीबी फोरम की बैठक में 14 प्रखंडों से 33 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया। जिसमें बेलसंड से लोहसी, पचनौर, कंसार एवं चंदौली, सुप्पी से घोर्वारा, हरपुर पिपरा, नरहा एवं कोढिया राय, सुरसंड से बनौली, बघारी एवं बिरख, परिहार से सिरसिया, कोरिया पिपरा एवं बराही, नानपुर से पंडोल एवं जानीपुर, रीगा से बुलाकीपुर, रेवासी, सिरौली द्वितीय एवं कुसमारी, बोखरा से कुरहर एवं बुधनगरा, चौरोत से यदुपटटी एवं चौरौत पूर्वी, पुपरी से गरहा एवं हरिहरपुर, सोनबरसा से भूतही एवं मधेसरा, बैरगनिया से मूसाचक एवं नंदवारा, बथनाहा से तुरकौलिया रुन्नीसैदपुर से मोरसंड तथा परसौनी से कठौर सहित कुल 33 पंचायत टीबी मुक्त घोषित किए गए।
जिला पदाधिकारी रिची पांडे द्वारा वर्ष 2024 में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत यक्ष्मा नियंत्रण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें डॉक्टर कुमार गौरव डब्लू एच ओ कंसलटेंट, असीतरंजन डीपीएम, गौरव कुमार डैम, मानस कुमार पिरामल, संतोष कुमार मूल्यांकन पदाधिकारी, समरेंद्र नारायण वर्मा डीसीएम, रंजय कुमार डीपीसी, रंजन शरण डीईओ सह लेखापाल जिला यक्ष्मा केंद्र, सीतामढ़ी , मोहम्मद शमीम आजाद एलटी एवं श्री विजय कुमार प्रभाकर निश्चय मित्र प्रमुख रहे।

जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जेड जावेद द्वारा बताया गया कि 100 दिवसीय सघन यक्ष्मा जागरूकता एवं खोज अभियान कार्यक्रम जो दिनांक 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक जिले में चला इस अभियान में सीतामढ़ी जिला द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर अव्वल रहा। उन्होंने बताया कि डॉ बालकृष्ण मिश्र, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (यक्ष्मा) बिहार पटना द्वारा सीतामढ़ी जिला को दो अल्ट्रा पोर्टेबल हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराया गया है जो जिला के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर एक्स-रे के माध्यम से यक्ष्मा मरीजों की खोज में सहयोग करेगी।

सिविल सर्जन डॉक्टर अखिलेश कुमार द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024 हेतु सभी प्रखंडों से दो दो पंचायत को टीबी मुक्त किए जाने हेतु जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया था। जिसके आलोक में यक्ष्मा कर्मियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 33 पंचायत को टीबी मुक्त किया गया है। जिसके लिए सभी यक्ष्मा टीम बधाई के पात्र हैं । वर्ष 2025 हेतु जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा 100 पंचायत को टीबी मुक्त किए जाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए पूरे टीम को पूरी लगन एवं मेहनत के साथ कार्य करना होगा एवं मासिक रूप से इसकी समीक्षा करते हुए नियमित प्रयास करना होगा।

डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिला की उपलब्धियां को प्रदर्शित किया गया एवं बताया गया कि सीमित मानव बल एवं संसाधन की कमी रहने के बावजूद हम लोगों के द्वारा टीबी मुक्त सीतामढ़ी हेतु कार्य योजना तैयार कर लगातार प्रयास किया जा रहा है।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी 33 टीबी मुक्त पंचायत के मुखिया गण, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक, वरीय यक्ष्मा प्रयोगशाला पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला प्रविधिको को प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं महात्मा गांधी की मूर्ति प्रदान करते हुए इसे संबंधित पंचायत भवन में स्थापित किए जाने का निर्देश दिया गया एवं अपने-अपने पंचायत में प्रिजप्टिव टीबी एग्जामिनेशन मैं वृद्धि हेतु समय-समय पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी से संपर्क कर जांच कैंप आयोजित करने एवं यक्ष्मा मरीजों की पुष्टि होते ही तुरंत उपचार कराने का निर्देश दिया सभी मुखिया गण को अपने क्षेत्र अंतर्गत यक्ष्मा मरीजों को निश्चय मित्र बनकर न्यूट्रीशनल सपोर्ट फूड बॉस्केट उपलब्ध कराने में सहयोग करने का अनुरोध किया गया।

जिले को मिला 16 माड्यूल सीबीनेट मशीन एवं 11 ट्रूनेट मशीन:

अब एमडीआर की जांच के लिए मरीजों का सैंपल दूसरे जिलों में नहीं भेजना होगा। एमडीआर जांच अब स्थानीय स्तर पर ही संभव हो पाएगा।
जिला पदाधिकारी श्रिची पांडे के प्रयास से सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत पावर ग्रिड लिमिटेड के सौजन्य से जिला यक्ष्मा केंद्र सीतामढ़ी को 16 मॉडल सीबीनेट मशीन एवं 11 ट्रूनेट मशीन आपूर्ति की गई है। जिससे जिला यक्ष्मा केंद्र में एक साथ 16 मरीज के सैंपल का जांच दो घंटे में हो जाएगा तथा जिले के सभी प्रखंडों में ट्रू नेट मशीन द्वारा एमडीआर यक्ष्मा मरीजों की जांच की सुविधा इसी माह से उपलब्ध हो जाएगी।

टीबी मुक्त पंचायत सम्मान समारोह सह जिला टीबी फोरम की बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, सिविल सर्जन सीतामढ़ी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर जेड जावेद, जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, सभी वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक, सभी प्रयोगशाला प्राविधिक सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सहित सभी यक्ष्मा कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!