बलरामपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुकेश कुमार रस्तोगी उतरौला पहुंच कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

‘सात का वार’ मंत्र अपनाने का सुझाव : सीएमओ ने लिया संचारी रोग नियंत्रण अभियान का जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

बलरामपुर : मच्छरों से फैलने
वाले संचारी रोगों की पहचान कर त्वरित इलाज पहुंचाने के उद्देश्य से जनपद बलरामपुर में 1 अप्रैल से 31 अप्रैल 2025 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। आशाएं संचारी रोगों और डेंगू, फाइलेरिया, मलेरिया, दिमागी बुखार, टीबी रोग व कुष्ठ रोग के संभावित व्यक्तियों की पहचान कर जांच व उपचार की सूची बना रही हैं। अभियान की गुणवत्ता परखने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने सोमवार को उतरौला के लालगंज पुरवा हन्नीडीह गांव का भ्रमण किया और स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये। सीएमओ ने संचारी रोगों से बचने के लिए ‘सात का वार’ मंत्र अपनाने का सुझाव दिया। जिसके अनुसार दिमागी बुखार से बचाव के लिए पहला टीका 9 माह से 12 माह के बच्चे को और दूसरा टीका 16 माह से 24 माह के बच्चे को नियमित टीकाकरण के अंतर्गत जरूर लगवाएं , घरों के आस पास साफ सफाई रखें, मच्छर से बचने के लिए पूरी बांह वाली कमीज और फुल पैंट पहने, स्वच्छ पेयजल ही पिये, आस-पास जल जमाव न होने दें मच्छर इसी जल में पनपते हैं, कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखें और व्यक्तिगत साफ सफाई रखें। उन्होंने कहा इन व्यवहारों को अपनाकर संचारी रोगों से बचा जा सकता है। इसके अलावा बुखार होने पर बच्चों को बिना देरी के उपचार के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जाएं क्योंकि कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से संभावित संचारी रोग जैसे डेंगू, फाइलेरिया, मलेरिया, दिमागी बुखार, टीबी रोग व कुष्ठ रोग के संभावित व्यक्तियों क पहचान कर जांच और इलाज लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल भेजने के निर्देश दिये साथ ही लक्षणयुक्त व्यक्तियों का विवरण ई कवच पोर्टल पर दर्ज करने के लिए निर्देशित किया । इस अवसर पर संचारी रोगों से बचाव हेतु एक रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। गांव में एंटीलार्वा का छिड़काव भी किया गया। इस दौरानअधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला डॉ चन्द्र प्रकाश, सरिता कुमारी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम पूजा यादव , लक्ष्मी , आशा सुमन यादव , नीमा यादव , बीएचसी अभय मिश्रा , आशुतोष कुमार उपाध्याय सहित गांव के अन्य लोग रहे। तहलका न्यूज़ के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!