कांग्रेस कमेटी के लोकप्रिय अध्यक्ष श्री हिमांशु कुमार जी आखिरकार जिवन के संघर्ष हार ही गए:

हमलोगों के बिच संघर्ष के साथी उत्तर बिहार के किसान कांग्रेस कमेटी के लोकप्रिय अध्यक्ष श्री हिमांशु कुमार जी आखिरकार जिवन के संघर्ष हार ही गए: अकिल अंजुम सिनियर लिडर कांग्रेस पार्टी मधुबनी बिहार

मधुबनी संवाददाता

आज हमलोगों के बीच संघर्ष के साथी उत्तर बिहार किसान कांग्रेस कमिटी के लोकप्रिय अध्यक्ष श्री हिमांशु कुमार जी आखिरकार जीवन का संघर्ष हार ही गए पिछले कुछ महीनों से दिल्ली में इलाज करा रहे थे 27 मार्च को दिल्ली से मधुबनी के हेरिटेज अस्पताल आ गए थे ,मैने 28 मार्च को उनसे मिला और अपने फेसबुक वॉल से उनके गंभीर हालात की जानकारी आप लोगों से साझा किया था
श्री हिमांशु जी हमारे साथ 1997 , 98 से संगठन में काम कर रहे थे उससे पहले एन एस यू आई में काम कर रहे थे जब मैं जिला युवा कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बने तब उन्हें महासचिव बनाया था फिर जिला कांग्रेस कमिटी में मेरे साथ काम किए फिर जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष बने और लगातार किसानों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करते थे उन्हें जिला कांग्रेस कार्यालय में एक बृहद किसान महापंचायत का आयोजन किया था जिसमें तत्कालीन किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नाना पटोले जी आए थे और मधुबनी जिला से सभी बड़े सम्मानित नेता जी लोग भी भाग लिए थे कार्यक्रम के बाद हमे श्री नाना पटोले जी हिमांशु जी के बारे में विस्तृत जानकारी लिए और पूछे कि इनको प्रोन्नति किया जय तो मैने उन्हें कहा निश्चित रूप से उन्हें प्रोन्नति किया जाय फिर हिमांशु जी बिहार किसान कांग्रेस के अध्यक्ष बने जीवनपर्यंत रहे
जब मैं हेरिटेज अस्पताल में दूसरी बार मिले तब वे हमसे बहुत देर तक बातचीत किया और अपने दिल की बात हमसे साझा किए उस समय उनकी पत्नी भी थीं उसे अपने स्वास्थ के बारे में सब कुछ मालूम था उसने हमे अपने परिवार और बच्चों के बारे में कुछ बातें कही आज हिमांशु जी हमलोगों के बीच नहीं हैं लेकिन मैं वादा करता हूं उन्होंने जो कुछ मुझ से कहा था अपने परिवार के बारे में जब कभी भी हमारी जरूरत होगी मै एक बड़े भाई की तरह हर संभव मदद को तैयार रहूंगा ये मेरा वादा है
वे पार्टी के कार्यक्रमों में बढ़चढकर भाग लेता था और कार्यक्रम आयोजित भी करता था पार्टी ने एक सच्चा सिपाही खोया है
तीसरी बार मैं अपने सम्मानित नेता भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री माननीय डॉ शकील अहमद जी के साथ मिला था जो अंतिम दर्शन एवं बातचीत रहा
आज जब मुझे जानकारी दी गई स्थिति नाजुक है तो मैं तुरंत अस्पताल पहुंचे तब तक देर हो गई थी 11 बजकर 20 मिनट पर वे अंतिम सांस लिया फिर हम कांग्रेस के साथीगण जिला कांग्रेस कार्यलय ले जाकर अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को रखा जहां कांग्रेस के साथियों ने अपना अपना श्रद्धांजलि अर्पित किए फिर उनके पैतृक निवास बासोपट्टी प्रखंड के सीरियापुर के लिए अंतिम संस्कार के लिए प्रस्थान कराया
आज फिर मिलने ही वाले थे कि यह दुखद समाचार मिला
पुन एकबार फिर से अपने संघर्ष के साथी छोटे भाई समान श्री हिमांशु जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!