महुआ में शांतिपूर्ण चल रही थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा
महुआ। रेणु सिंह
थर्ड सेमेस्टर एमडीसी विषयों की परीक्षा महुआ के निरसू नारायण कालेज सिंघाड़ा में शांति व्यवस्था के बीच चल रही है। परीक्षा में परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत नहीं हो। इसकी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। वही उनकी सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं।
यहां मंगलवार को दोनों पालियों में परीक्षा ली गई। प्रो अरविंद झा ने बताया कि प्रथम पाली में संस्कृत, राजनीतिक विज्ञान, समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, भौतिकी और इतिहास की परीक्षा ली गई। जबकि दूसरी पाली में हिंदी, संगीत और गणित की परीक्षा हुई। परीक्षा नियंत्रक प्रो शिव शरण सिंह ने बताया कि यहां थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है। विश्वविद्यालय के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा ली जा रही है। शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त परीक्षा लेने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं। ताकि उन्हें अपने कमरे तक पहुंचने में परेशानी से बचने के लिए वह डेस्क की सहायता ले सकें। यहां प्रो मिथिलेश, धर्मेंद्र सिंह सहित सभी कॉलेज कर्मी परीक्षा को शांतिपूर्ण वातावरण में निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हालांकि कॉलेज प्रशासन को मलाल है कि यहां काफी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं लेकिन सुरक्षा की दृष्टि कौन से कोई व्यवस्था नहीं दी गई है।
