फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मॉक ड्रिल कर आग से बचाव की दी जानकारी

फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मॉक ड्रिल कर आग से बचाव की दी जानकारी
महुआ। रेणु सिंह
फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मॉक ड्रिल कर लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी उन्होंने आग लगने के कारण को भी मॉक ड्रिल कर बताया। वही उस आपदा पर कैसे काबू पाया जाए इसे भी दिखाया गया।
महुआ सिंहराय पूर्वी स्थित पेट्रोल पंप के पास फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मॉक ड्रिल किया। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ हुई। यह मॉक ड्रिल प्रशिक्षु अग्निशमालय पदाधिकारी विनीता लता के नेतृत्व में किया गया। जिसमें प्रधान अग्निक सुनील कुमार, अमरेंद्र कुमार, अग्निक चालक चंदन कुमार, शमशेर आलम, रंजीत कुमार सौरभ कुमार मिलन कुमारी डॉली कुमारी सिमरन कुमारी, फूलचंद कुमार मॉक ड्रिल कर लोगों को आग जैसी आपदा से बचने और निपटने को बताया। उन्होंने हुटर बजते ही सक्रिय होकर तत्काल आग से बचाव की जानकारी दी।
बंदरगाह पर आग बुझाने में शहीद हुए अग्निक को दी श्रद्धांजलि:
यहां अग्निशमन कर्मियों ने 1944 में मुंबई बंदरगाह पर आग बुझाने के दौरान शहीद हुए 66 अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने 2 मिनट का मोहन रखा और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशाम सेवा सप्ताह मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!