जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर के आदेश के क्रम में डॉक्टर रवि नंदन त्रिपाठी पीसीपीएनडीटी एवम निजी प्रतिष्ठान नोडल अधिकारी एवं निरीक्षण टीम के द्वारा लखनऊ पॉली क्लीनिक एवं डियबेटिक केयर जुड़ी कुइयां गानियासपुर रोड, कैलाश किराना गोदाम MAR इलेक्ट्रॉनिक, बगल पचपेड़वा का निरीक्षण किया गया जिसमें क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन नहीं था और चिकित्सक के द्वारा अपनी विधा के अनुसार कार्य ना करते हुए एलोपैथिक विधा से ओपीडी आईपीडी का कार्य किया जा रहा था और ना ही मेडिकल स्टोर का लाइसेंस था इस कारण से संबंधित क्लीनिक /हॉस्पिटल को दिनांक 15.04.2025 को सीज कर दिया गया। तहलका न्यूज़ के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट




