गुजरात से युवक का शव घर पहुंचते ही घर में मचा कोहराम ,
गुजरात के मेघनगर बड़ौदा में टायर दुकान चला रहे एक युवक का शव गोरौल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 भटौलिया गांव में आते ही घर में कोहराम मच गया. बताया गया है कि मृतक 20 वर्षीय मो सद्दाम गुजरात रहकर टायर दुकान पर काम करता था. काम के दौरान ही अचानक एक ट्रक का टायर जोरदार आवाज कर गया.जिसके चपेट में आने ने सद्दाम की मौत बीते रविवार को हो गयी थी . गुजरात से शव को लाया गया है. मृतक घर मे अकेले कमाने बाला व्यक्ति था. उसका पिता मो इस्लाम विक्षिप्त है . उसका भी इलाज मृतक के कमाई से ही हो रहा था. मृतक की माँ अजमेरी खातून का रो रो कर बुरा हाल है. वह हर आने जाने बालो से पूछती है कि अब उसका क्या होगा. दो माह पहले पुत्र कमाने के लिये घर से गया था . मन मे लाखो अरमान सजाये बैठी थी के बेटा का शादी करुंगी लेकिन मेरी खुशी अल्ला को मंजूर नही था. अब हम किसके सहारे जिंदा रहेंगे. आसपास के लोग दोनों वृद्ध को ढांढस बंधाते हुए हर संभव सहायता का भरोसा दिया है. मंगलवार की देर रात मृतक को हरशेर कब्रिस्तान में दफ़नाया गया।
