अकबर शेर के साथ शेरनी सीता को रखने पर विवाद बंगाल सफारी में एक ही बाड़े में अकबर शेर के साथ शेरनी सीता को रखने पर विवाद छिड़ गया है. हिंदू संघ के लोगों ने शेर जिहाद बताते हुए अकबर शेर को शेरनी से अलग करने की मांग को लेकर कोर्ट पहुंच गए हैं. अब इस पर बात की जाए तो संघ के दो चार लोगों को कोर्ट जाने से पहले एक बार शेर से मुलाकात करके और उसके साथ बैठकर शेरनी से अलग होकर दूसरे बाड़े में जाने की बात कर लेना चाहिए था. ये खबर देश भर में तेज़ी से वायरल हो रही है. हालाकि बताया जा रहा है कि शेर शेरनी वहां से हटने का नाम नहीं ले रहें हैं. इस बात पर चर्चा की जाए तो जानवरों का कोई धर्म नहीं होता उसमें धार्मिक नजरिया रखना बेवकूफी है. हां दोनों के नाम बदल देने चाहिए जो गलत है