दीपा पटेल उन्नाव के कलम से दोहे तन मन जबसे जुड़ गया ,सजना तेरे साथ सुधबुध अपनी खो गई ,रख हाथो में हाथ । राम नाम से है बड़ा , इस जग में ना कोय । सबके हित मे जो खड़ा, राम उसी के होय । काहे की चिंता करे , काहे रहे उदास । हरिका सुमिरन कर सदा , रख उन पर विश्वास ||=माँ जैसा जग में नहीं , करता कोई प्यार ।=माँ से ही ममता बनी , माँ से ही संसार =सब तीरथ से है बड़ा , मात – पिता का मान। जो नर इनको पूजता ,हो उसका सम्मान । तेरे बिन मैं कुछ नही, तू ही मेरी प्रीत | दिल में मेरे तुम रहो ,बनकर मेरे मीत। दीपा पटेल उन्नाव उत्तर प्रदेश तहलका न्यूज़ चैनल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें मिठ्ठू शाह से मोबाइल नंबर 9198041777 पर