स्वास्थ्य पदाधिकारियों ने सीएचसी में एईएस वार्ड का किया औचक निरीक्षण

स्वास्थ्य पदाधिकारियों ने सीएचसी में एईएस वार्ड का किया औचक निरीक्षण

सीतामढ़ी। सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार और जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रून्नीसैदपुर के जेई/एईएस वार्ड का रात्रिकालीन औचक निरीक्षण किया। रोस्टर तथा एम्बुलेंस चालक व ईएमटी के नाम व मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया। रोस्टर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के एवज मे हस्ताक्षर देख सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य प्रबंधक को फटकार लगाई और निदेश दिया की प्रभारी महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर स्वयं करें। दवा की उपलब्धता संतोषजनक पाया। परिसर मे आईईसी बैनर प्रदर्शित करने और दैनिक प्रतिवेदन भेजने का भी निर्देश दिया गया।
डॉ रवीन्द्र कुमार यादव ने बताया कि मस्तिष्क ज्वर की चुनौती के लिए सीतामढ़ी तैयार है। चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, आशा फेसिलिटेटरों और ईएमटी को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। आशा कार्यकर्त्ता को प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि तैयारी पूरी है सभी केंद्रों को एसओपी के अनुसार आवश्यक दवा व उपकरण तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। 24 ×7 रोस्टर लागू है। एम्बुलेंस सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!