बिहार वैशाली जिले में, इकरी के खेत में लगी भीषण आग पर दमकल ने पाया काबू
महुआ। रेणु सिंह
इकरी के खेत में शनिवार को लगी भीषण आग पर दमकल पहुंचने पर काबू पाया गया। जिस तरह आग तेजी से बढ रही थी, अगर दमकल गाड़ी को आने में लेट होती तो आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता।
आग महुआ बाजार के गोला रोड स्थित देव अस्पताल के पीछे चवर के इकरी में लगी और देखते ही देखते वह भयावह रूप ले लिया। आग कैसे लगी किसी को पता नहीं। हालांकि लोगों का कहना है कि किसी शरारती तत्व या बच्चों द्वारा जलती सलाई की तीली, बीड़ी, सिगरेट आदि फेंक दिए जाने के कारण आग लगी। डॉ महेश चौधरी ने बताया कि जब इकरी के खेत में आग की ज्वाला उठी और उसकी लपटें तेज होने लगी। इसपर सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही यहां फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और पानी की फब्बारे से आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि जिस तरह आग तेजी से बढते जा रही थी। अगर दमकल गाड़ी आने में विलंब होती तो वह भयावह हो जाती।