बिहार वैशाली के महुआ में विभिन्न जगहों पर शिव विवाह की निकाली गई झांकी
महुआ। रेणु सिंह
महाशिवरात्रि के जलढरी पर शनिवार को यहां विभिन्न जगहों पर भगवान शिव बारात की झांकी निकाली गई। इस मौके पर शिव भक्त श्रद्धालुओं में भक्ति और आस्था परवान पर रही।
महुआ के कढनिया गोरीगामा स्थित शिव मंदिर पर चौपहड़ा की समाप्ति पर भगवान शिव की झांकी निकाली गई। यह झांकी विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया और लोगों में भक्ति और आस्था के बीच आपसी सद्भाव, एकता, अपनत्व और भाईचारा का संदेश दिया। महुआ कालीघाट पर भगवान शिव की भव्य झांकी निकाली गई। कन्हौली मंदिर से जलढरी के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। यहां महिला श्रद्धालुओं की भीड़ से अफरातफरी का माहौल रहा। असकरनपुर, श्री द्वारका कैलाश धाम सरसई सरोवर, परसोनिया, कड़ियों, गोविंदपुर आदि स्थानों पर भगवान शिव की झांकी निकाली गई। महुआ और आसपास की इलाके में दो दिनों से लोग शिव भक्ति में लीन रहे।