बिहार में हाजीपुर लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की विभिन्न प्रकोष्ठों की बैठक संपन्न ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
वैशाली !हाजीपुर,हाजीपुर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक भाजपा जिला कार्यालय हाजीपुर में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ प्रेम सिंह कुशवाहा ने की। जिसमें लोकसभा चुनाव प्रबंध कमेटी के 34 विभाग के कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।इसकी जानकारी जिला प्रवक्ता डॉ मनोज ने बताया जिला अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ता को एक ही लक्ष्य है निर्धारित किया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए बिहार से 40 का 40 सीट कैसे जीत सुनिश्चित हो, इसके लिए आज से ही लग जाना होगा ।चुनाव की दृष्टि से सभी 34 विभागों के प्रमुख बनाए गए ।।बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में हाजीपुर से जो भी एनडीए उम्मीदवार होंगे उनको भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता जी जान लगाकर जीताने का काम करेंगे । बैठक में लोकसभा प्रभारी संजीत अग्रवाल ,लोकसभा सहसंयोजक नवीन कुमार,नेता बी. के सिंह प्रियरंजन दास , बच्ची मिश्रा,बबीता सिंह राजपूत,नीरू सिंह, मिथिलेश तिवारी, युवा जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह,साथ ही सभी विभागों के प्रमुख उपस्थित थे।
दूसरी तरफ महिला मोर्चा की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कल्याणी देवी ने की ।बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ प्रेम सिंह कुशवाहा एवं महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज जयसवाल उपस्थित थे ।जिला अध्यक्ष डॉ प्रेम सिंह कुशवाहा ने कहा चुनाव की दृष्टि से महिला मोर्चा की बैठक बहुत अहम है। देश की आदि आबादी महिला की है । चुनाव में महिला घर-घर जाकर प्रधानमंत्री के कार्यों को, उपलब्धि को बताने का काम करेगी। हर बूथ पर महिला सक्रिय रहेगी। महिला मोर्चा के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।