बिहार वैशाली के मुजानगर में मधु शोध संस्थान पर प्रशिक्षण में शामिल हो रहे हैं 75 मधुमक्खी पालक

बिहार वैशाली के मुजानगर में मधु शोध संस्थान पर प्रशिक्षण में शामिल हो रहे हैं 75 मधुमक्खी पालक


तीन दिवसीय प्रशिक्षण में मधुमक्खी पालकों को कराया गया क्षेत्र भ्रमण
महुआ। रेणु सिंह
स्थानीय मिर्जानगर मधु शोध संस्थान पर तीन दिवसीय मधुमक्खी पालकों का प्रशिक्षण के दूसरे दिन शुक्रवार को उन्हें क्षेत्र भ्रमण कराया गया। इस दौरान उन्हें मधुमक्खी पालन के विशेष गुर क्षेत्र भ्रमण में सिखाए गए। उन्हें मधुमक्खी पालन के बेहतरीन तरीके को बारिकियों से बताया गया।
जिला उद्यान पदाधिकारी सुशांत कुमार ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण में किसानों को मधु उत्पादन, उसके रखरखाव, बाजार और उचित सरकारी लाभ मिलने के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले दिन टेक्निकल प्रशिक्षण दी गई। जबकि शुक्रवार को दूसरे दिन पालकों को क्षेत्र भ्रमण कराया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में विभिन्न प्रखंडों के 75 किसान शामिल हो रहे हैं। जिसमें 40 अनुसूचित जाति से हैं। बताया गया कि प्रशिक्षण प्राप्त किसानों को सरकारी अनुदान का लाभ मिल सकेगा। साथ ही उन्हें इस प्रशिक्षण से मधु उत्पादन में क्रांति लाने की जानकारी भी प्राप्त होगी। इस मौके पर महनार के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी इंद्रजीत प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार, एटीएम कृष्ण कुमार, आदि उपस्थित थे। शोध संस्थान के अशोक कुमार ने बताया कि यहां मधुमक्खी पालकों को प्रशिक्षण लेने से उन्हें कई फायदे मिलेंगे। उन्हें प्रशिक्षण प्राप्ति के प्रमाण पत्र दिया जाएगा। धीरेंद्र कुमार ने बताया कि किसानों को प्रशिक्षण के दौरान भोजन पानी की भी व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण लेने वाले मधु उत्पादक किसानों में 50 फीसदी महिलाएं शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!