बिहार वैशाली में होली के अवसर पर डॉ नवल झा ने किया पठन पाठन सामग्री का वितरण ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
वैशाली !महुआ, प्रखंड क्षेत्र के सुपौल टरिया ग्राम स्थित हनुमान मंदिर के तत्वाधान में संचालित निःशुल्क शिक्षा दान केंद्र द्वारा अध्यनरत छात्र छात्राओं के बीच में पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया ।सामग्री का वितरण संस्थान के संचालक डॉ नवल झा ने किया ।उन्होंने कहा कि जहां बच्चों को होली में हानिकारक रंग अबीर से बचने की सलाह दी गई ,वहीं उनके बीच कलम कॉपी एवं अन्य पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया । विद्यार्थियों के लिए पुस्तक ही उनके सबसे बड़े मित्र हैं ,जिनके द्वारा घर परिवार, समाज व देश में आगे की ओर बढ़ सकते हैं ।पाठ्य सामग्री प्राप्त करने के बाद छात्र छात्राओं के चेहरे पर जो मुस्कान की आभा प्रफुल्लित हो रही थी ,वह बड़ा ही मनोहारी था ।बच्चे बेहद खुश नजर आ रहे थे ।जहां एक तरफ होली महापर्व की उल्लास थी ,वहीं दूसरी तरफ बच्चों के हाथ में कॉपी कलम देखकर बड़े ही हर्ष से फूले नहीं समा रहे थे। डॉ नवल झा ने बताया कि यहां पर स्थानीय बच्चों को निः शुल्क शिक्षा दी जाती है ताकि पैसा के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहा जाए। निशुल्क शिक्षा दान केंद्र से बच्चों को बड़ा ही लाभ प्राप्त हो रहा है।