बिहार वैशाली के मोहनपुर धनराज में युवक की मौत पर पसरा मातमी सन्नाटा।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
वैशाली!महुआ, जहां होली की हुरदंग में चारों ओर हर्षोल्लास का वातावरण था ,वही महुआ प्रखंड क्षेत्र के समसपुरा पंचायत अंतर्गत मोहनपुर धनराज उर्फ खिराचक गांव में मातमी सन्नाटा पसरा था। बताते चले कि इस गांव के 40 वर्षीय नवयुवक धर्मेंद्र कुमार की मौत महाराष्ट्र में हाईवा द्वारा कुचलने के कारण हो गई थी ।जब युवक की लाश महाराष्ट्रा से उसके घर पर पहुंची। परिजनों की चीख पुकार से वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहनपुर धनराज गांव के वार्ड संख्या 14 निवासी हरि नारायण दास के लगभग 40 वर्षीय छोटे पुत्र धर्मेंद्र कुमार जो कि महाराष्ट्र में अभ्ये कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत थे। जिनकी दर्दनाक मौत उसी कंपनी के हाईवे से कुचलकर हो गई। मृतक धर्मेंद्र कुमार शादीशुदा व्यक्ति थे , जिनकी 4 वर्षीया एक पुत्री भी है। परिवार का भरण पोषण इन्हीं के द्वारा किया जाता था। मंगलवार को मृतक का शव गांव पहुंचते ही चारो तरफ कोहराम मच गया। देखने वालों की काफी भीड़ जमा हो गई। चीख पुकार से पूरा क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया। मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। मृतक के पिता हरिनारायण दास , बड़े भाई दिलीप कुमार ,शिक्षक वरुण कुमार वरुण सहित परिवार के सभी लोगो को इस दुखद घटना ने झकझोर कर रख दिया है। गांव वालों में सुरेन्द्र कुमार , गुंजेश कुमार , विनय कुमार , संजीत कुमार , चतर्भुज दास सहित अन्य शोकाकुल हैं। लोगों ने बताया कि परिवार के भरण पोषण के लिए धर्मेंद्र लगभग डेढ़ महीने पहले ही महाराष्ट्र गए थे। जहां हाईवे से कुचलकर उनकी दूर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई , वहीं इस घटना से मृतक की पत्नी व छोटी बच्ची का भी रो-रोकर बुरा हाल है। इस मौके पर बड़ी संख्या में सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता सहित जनप्रतिनिधि पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया ।