बिहार वैशाली में छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण होली संपन्न।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
वैशाली !हाजीपुर ,जिले में तीन दिवसीय होली रंग उत्सव छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण संपन्न हुआ ।बताते चले की पंचांग के अनुसार होलिका दहन 24 मार्च को हुई वहीं 25एवं 26 मार्च को रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई ।जगह-जगह पुलिस की पहरेदारी फिर भी शराब पीने वाले नशा पान करने से बाज नहीं है ।तू डाल डाल ,तो मैं पात पात — वाली कहावत चरितार्थ हो रही थी ।हर चौक चौराहे पर पुलिस तैनात थी फिर भी शराब माफिया द्वारा घर-घर में पगडंडियों के सहारे शराब पहुंचाई गई लेकिन अभी तक किसी बड़ी अनहोनी की खबर प्राप्त नहीं हुई है। हां कई जगह सड़क दुर्घटना के कारण बुरी तरह जख्मी होने या एक दो जगह मौत की खबर भी प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार होली मुख्य रूप से 25 मार्च को ही बड़ी संख्या में लोगों ने मनाया, वहीं कुछ लोगों द्वारा 26 मार्च को भी होली त्यौहार को मनाया गया। इस त्यौहार में बच्चे ,बूढ़े ,नौजवान ,स्त्री ,पुरुष एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की मुबारकबाद दी। कहीं कहीं धूल ,मिट्टी, गोबर, पानी से भी लोगों को होली खेलते देखे गए। वहीं जगह-जगह कीर्तन मंडली द्वारा होली के गीत फगुआ पर लोगों को नाचते गाते देखे गए । खट्टे मीठे यादों के साथ होली शांतिपूर्ण संपन्न हो गई।