बिहार वैशाली में धूमधाम से मना वार्षिक उत्सव सह शिष्य सम्मान समारोह
महुआ। रेणु सिंह
आर्यन फाउंडेशन के अंतर्गत आर्यन सेंट्रल स्कूल पातेपुर रोड फुदेनी चौक में वार्षिक उत्सव सह शिष्य सम्मान समारोह धूम धाम से मनाया गया।
सर्व प्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ उप सभापति महुआ रोमी यादव,विद्यालय के निदेशक दीपक कुमार,प्राचार्या हेमा वर्मा प्रबंधक गोपाल कुमार सह प्रबंधक संजीव कुमार सावन ,दिनेश सिंह,अरुण सिंह अनूप कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।उसके बाद बच्चो द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम दिया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के द्वारा सफल बच्चे जैसे क्लास टॉपर एवम स्कूल टॉपर्स प्रथम आरव वर्मा द्वितीय स्कूल टॉपर्स करण कुमार एवम तृतीय टॉपर्स आदित्य प्रकाश को उप सभापति द्वारा मेडल शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
