Flipkart से मंगाया 22 हजार रुपए का फोन बॉक्स में फोन की जगह निकला पत्थर आजकल लोग ऑनलाइन सामान ऑर्डर करना पसंद करते हैं. घर बैठे ही पसंदीदा सामान ऑर्डर हो जाता है और घर तक डिलीवरी भी मिल जाती है. लेकिन कई बार ग्राहकों के साथ कुछ ऐसा हो जाता है जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होती है. आपने कई बार सुना होगा कि किसी ग्राहक ने फोन ऑर्डर किया और डिलीवरी में उसे फोन के बदले पत्थर मिले. ऐसा ही एक मामला यूपी के गाजियाबाद से सामने आया है जहां एक यूजर ने 22 हजार रूपए का मोबाइल फ़ोन filipcart को आर्डर दिया था जब फोन की डिलीवरी आई तो बॉक्स से फोन की जगह पत्थर निकला इस यूजर के साथ कैसे और किस ने धोखा दिया अब ये जांच का विषय बन गया है। वैसे आप लोगों को भी चाहिए कि ऑनलाइन खरीददारी बहुत ही सोंच समझ कर करें देश में इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड बहुत ही तेज़ी के साथ फल फूल रहा किसी भी सामान की डिलीवर जब आप के साथ आए तो उसे पहले खोल कर देख लें जब सन्तुष्ट हो जाएं तभी पेमेंट करें यदि डिलीवरी बॉय सामान के पैसा लेने से पहले पैकेट को खोलने से मना करता है तो उस पैकेट को वापस कर दें। आप सभी अपने जान माल की रक्षा स्वयंम करें क्यों कि आज कल ज़माना बहुत ही खराब चल रहा है। तहलका न्यूज़ चैनल के लिए मिठ्ठू शाह की रिपोर्ट। समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें मिठ्ठू शाह से मोबाइल नंबर 9198041777 पर


