डॉक्टर बनना चाहती है दीपशिखा-
पिता बेचते हैं बाजार में सब्जी-
नयागांव(सारण)
सोनपुर प्रखंड अंतर्गत नयागांव थाना के नयागांव निवासी महेश कुमार साह तथा गृहणी शोभा देवी की पुत्री दीपशिखा ने मैट्रिक परीक्षा 2024 में (478) 95.6% अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान अर्जित कर अपने विद्यालय तथा मुहल्ले का नाम रौशन की है जिससे मुहल्ले में खुशी का माहौल है।दीपशिखा के पिता महेश कुमार साह बाजार में सब्जी बेचने का काम करते हैं माता गृहणी है दीपशिखा गम्भीर स्वभाव के साथ साथ पढ़ने में तेज भी है वे नयागांव के ही गोगल सिंह हाईस्कूल से पढ़ाई कर 95.6%अंक हासिल किया है।रिजल्ट आते ही दीपशिखा की मोहल्ले की सहेलियों तथा परिवार के लोगो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया रिजल्ट की सूचना दीपशिखा को प्राप्त हुआ तो वह खुशी से उछल पड़ी। उसने बताई कि मैं आगे पढ़ना चाहती हूँ पढ़ाई पूरी कर मैं डॉक्टर बनना चाहती हूँ वह अपनी सफलता के पीछे माता,पिता,एवं संस्कार कोचिंग सेंटर के सभी शिक्षकों का भरपूर सहयोग बताया है जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुँचाया है।रिजल्ट की सूचना मिलते ही उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।वहीं अरमान अख्तर 419, अर्जुन सहनी 395,छोटू कुमार 358,प्रियांशु रंजन 457, हिमांशु रंजन ने मैट्रिक परीक्षा में 459 अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय तथा गांव का नाम रौशन किया है।
