बिहार वैशाली, मैं हाजीपुर का नेता नहीं मैं हाजीपुर का बेटा हूं ऐतिहासिक विकास करुंगा।
नसीम रब्बानी
वैशाली महा गठबंधन के हाजीपुर लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री बिहार सरकार के कर्मठ जुझारू सहनशील शक्तिमान श्री शिव चंद्र राम ने अपने पैतृक गांव महुआ के चेहरा काला प्रखंड अंतर्गत बबलू राय के निवास स्थान पर करहटिया गांव में राजद कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक हुई जहां श्री राम ने कहा कि मैं हाजीपुर लोकसभा का नेता नहीं हूं बल्कि बेटा हूं यह मेरा जन्म भूमि है और यही कर्मभूमि है मैं इस बार जीत हासिल कर इतिहास ऐतिहासिक विकास करुंगा । जिसमें आप सब का आशीर्वाद और आपका कीमती वोट बहुमूल्य होगा महुआ विधायक डाक्टर मुकेश रौशन ने कहा कि यह अवसर हम सब को 47 साल के बाद पहला मौका है जो हम सब को अपने घर के बेटा को जिताकर केंद्र में भेजना है और अपना पहचान बनाना है पूर्व मुखिया बलिराम सनी शाहपुर खुर्द ने कहा कि हम सब चेहरा कला के मतदाता 2 गुनी जीत दिलाकर भेजेंगे । इस सभा से मुखिया पति मनोज राय , मुखिया पति प्रदीप राय, मुखिया रामदीप कुमार , प्रमोद शाह , बब्बन कुमार ,शमीम अहमद , संजय कुमार ,खुर्शीद आलम , हरेंद्र राम , संजय शाह , पवन कुमार , धर्मेंद्र राय , पूर्व मुखिया अशोक राय , रविंद्र राय समिति सदस्य , पूर्व मुखिया आरिफ हसन , रजद , युवा लीडर तौसीफ रजा, प्रखंड सचिव फूल हसन अंसारी, जावेद अंसारी , असलम अंसारी,लखिंदर राम , चेहरा कलां प्रखंड अध्यक्ष सुबोध राय, महुआ प्रखंड अध्यक्ष नसीम रब्बानी , युवा लीडर संजय पटेल , भाई रमन आजाद इत्यादि सभा में उपस्थित होकर भारी मतों से प्रत्याशी को जीत दिलाने का आह्वान किया ।
