बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया।
रिपोर्ट :नसीम रब्बानी, स्टेट हेड, बिहार -तहलका न्यूज़
वैशाली ! हाजीपुर ,सुरक्षित संसदीय चुनाव क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन उम्मीदवार शिवचंद्र राम के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने महुआ के ऐतिहासिक गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया। मोदी के किए गए वादे पर व्यंग करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अब बिहार की जनता समझ चुकी है की जुमलेबाजी से सरकार नहीं चल सकती ।धोखेबाजी, ठगबाजी की चाल अब यहां की जनता को समझ में आ गई है, और किसी भी झांसे में आने वाली नहीं है। उन्होने कहा कि हम बिहार के लोग सहनशील और ऊर्जावान है ,हम गुजराती से डरने वाले नहीं है। अपने कमर के दर्द के बारे में श्री यादव ने कहा कि डॉक्टर ने मुझे तीन सप्ताह का बेड रेस्ट लिखा है लेकिन चुनावी महासमर में जब तक नरेंद्र मोदी जी को बेड रेस्ट न करा देंगे, तब तक हम बेड रेस्ट नहीं लेंगे । चिराग पासवान के प्रति तीखा प्रहार करते हुए श्री यादव ने कहा कि पुराने दिन चिराग पासवान भूल गए, जो यही एनडीए के लोगों ने उनके पिता के साथ या उनके साथ क्या-क्या दुर्व्यवहार किया था और आज वे मोदी के हनुमान बनकर घूम रहे हैं। उन्होंने जनता से शिवचंद्र राम के लालटेन छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से जीतने की अपील की। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने केवल लोगों को सपना दिखाने का काम किया और हकीकत कुछ और है। चिराग पासवान पर कहा कि यह जमीनी नेता कहीं से नहीं हो सकते ।यहां के जनता के सुख दुख में कभी भाग लेने वाले नहीं है ,स्थानीय शिवचंद्र राम को घर का बेटा ,भाई बताया और वोट देने की अपील की। चुनावी सभा की अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष बैजनाथ चंद्रवंशी ने की। इस मौके पर महुआ के विधायक डॉ मुकेश रौशन लोगों से बार-बार शिवचंद्र राम के पक्ष में मतदान करने की अपील करते देखे गए। इस मौके पर पूर्व विधान पार्षद विशुनदेव राय, वीआईपी नेता विज्ञान स्वरूप सिंह, राज्यसभा सांसद प्रो .मनोज झा ,महुआ प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद नसीम रब्बानी , प्रदीप यादव, श्रीकांत यादव, रणविजय यादव प्रकाश प्रियदर्शी ,राजू साह, मोहम्मद सरफराज एजाज,रामाँ शंकर यादव,मुकेश यादव, खुर्शीद आलम, अनिल गुप्ता सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे।