बिहार, महुआ में राजद पार्टी का खुला चुनावी कार्यालय
वैशाली जिला अंतर्गत महुआ प्रखंड क्षेत्र के महुआ बाजार स्थित जवाहर चौक पर V.सेलेब्रेशन मैरेज हॉल में , इंडिया गठबंधन राजद के चुनाव कार्यालय का शुभ उद्घाटन किया गया। चुनाव कार्यालय का उद्घाटन महागठबंधन समर्थित राजद महुआ विधायक डाक्टर मुकेश रौशन, जिलाध्यक्ष बैधनाथ सिंह चंद्रवंशी, मुखिया संजीत राय, मुखिया मिंटू राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हाजीपुर लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार की जीत का दावा करते हुए कहा कि, इस बार हाजीपुर की जनता राजद को भारी मतों से विजई बनायेगी, और केंद्र की सरकार को एक संदेश देगी कि उन्होंने किस प्रकार से गरीब, किसान विरोधी कार्य किया है।
इस मौके पर विधायक डाक्टर मुकेश रौशन ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि, वह चुनाव को लेकर घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर जनता से समर्थन की अपील करें। उन्होंने इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र की जनता से भी समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि, वह हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के बेटा है, ऐसे में वह हमेशा ही उनके सुख-दुख में साथ रहेंगे। इसलिए उन्हें अपना आशीर्वाद देकर लोकसभा में भेजें। इस मौके पर उन्होंने महंगाई बेरोजगारी आदि मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा. किया सरकार कुछ अमीरों की सरकार है इसको गरीबों की कोई चिंता नहीं है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद नसीम रब्बानी ने किया। एवं संचालन नगर अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने किया. इस मौके पर मुखिया जवाहर राय, मुखिया पति प्रदीप राय , महुआ विधान सभा प्रभारी मोहम्मद सरफराज एजाज, मोहम्मद सफ़दर इरसाद, पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव, मुखिया रेखा चौधरी, पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजीव राय, मुखिया बिनोद राय, बलिराम सहनी राजद नेता, विशवनाथ बैठा, कोंग्रेश नेता, कमिटी के उपाध्यक्ष कुर्शिद आलम, मोहम्मद फिरोज अंसारी, प्रमोद राय,, रंजन यादव, राजद प्रदेश सचिव रामशंकर यादव, प्रखंड कमिटी के प्रधान महासचि अजय कुमार सिंह, कमिटी के कोषाध्यक्ष मुकेश यादव, युवा अध्यक्ष रणविजय यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष शाहिल रजा, लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत अध्यक्ष देव प्रसाद यादव , रसूलपुर मुबारक पंचायत के पंचायत अध्यक्ष उपेंद्र यादव, फतेहपुर पंचायत के पंचायत अध्यक्ष, सतीश यादव, पहाड़पुर पंचायत के पंचायत अध्यक्ष सतेंद्र कुमार एंव मुकेश यादव, भदवस पंचायत अध्यक्ष संभु चौधरी, शेरपुर मानिकपुर पंचायत अध्यक्ष मनीष राज, सिंघारा दक्षिण पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार
सहित हजारों राजद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।