पटना कंकर बाग थाना अध्यक्ष के द्वारा नीतीश सरकार को बदनाम करने की की जा रही है कोशिश।

कंकड़बाग थाना में पांच महीने से चक्कर लगाते लगाते थक गए फरियादी जाए तो कहा जाए। थाना अध्यक्ष के द्वारा नीतीश सरकार को बदनाम करने की की जा रही है कोशिश।

कंकड़बाग थाना की मनमानी जब थाना क्षेत्र के अंतर्गत हत्या ,मर्डर हो तो थाना की जिम्मेदारी है लेकिन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मारपीट हो तो थाना मुख्य दर्शक बनकर बैठे रहती है। क्यों कि इस कार्य मे उनको पैसा यह रूपीए नही मिलते मर्डर केस में आला अधिकारी को जवाब देना पड़ता है लेकिन इन सब मामलों में नही।

रागिनी वर्मा पति स्वर्गीय अनिल कुमार जी के मकान में ग्राउंड फ्लोर में किराया पर रहते हैं।
मकान मालकिन का बेटा कुमार श्रेय ने कहा कि तुमलोग जहाँ भी जायो हमलोगों को कुछ नही होगा पुलिस और यहाँ के लोग भी हमको कुछ नही कर सकते। सबसे बड़ी बात यह है कि एडवांस के तौर पर कैश पैसा 500000/पांच लाख रूपीए लिए हुए है फिर भी कंकड़बाग पुलिस द्वारा कोई करवाई नही।

पटना:जी हां ये कहानी कही और कि नही आप ही के थाना क्षेत्र डॉ की आप बीती कहानी है। थाना के द्वारा नही किया जाता है कोई भी कार्य अगर थाना में सूत्रों के3 अनुसार पैसे यह रूपीए नही दे तो आप दौड़ते दौड़ते थक जाए गे लेकिन कही कुछ नही होने वाला है।पूर्व में भी दिनांक 15/03/2024 को लगभग रात्रि में 9 बजे ही कंकरबाग थाना में दिया था लेकीन त्रुटि बताकर चार बार आवदेन बदला गया जिसके बाद भी एफआईआर दर्ज नही किया गया।18/3/24 को इंस्पेक्टर सर के द्वारा दुबारा आवदेन देने की बात कही गई। हमे 16/3/24 को थाने में कॉल करके बुलाया गया तो भी गलत एबं फर्जी बता कर एफ आई आर
दर्ज नही लिया गया।पुलिस हमे ही भाला बुरा कहने लगी। तभी पता चला की कंकड़बाग थाना में सब पैसों का खेला है आलाधिकारी यह मुख्यमंत्री से कहते है कि अगर किसी के पास कोई पैसा या रूपीए नही रहे गॉ तो क्या गरीब आदमी का काम नही होगा।
पूर्व में भी मैं डॉ – सुजीत कुमार पिता श्री बीरू महतो MIGH-107 कंकरबाग अपोजिट कालोनी मोड़ पेट्रोल पंप। रागिनी वर्मा पति स्वर्गीय अनिल कुमार जी के मकान में ग्राउंड फ्लोर में किराया पर रहते हैं।और रहते आ रहे थे जिसका किराया 42000/= पर महीना एडवांस मे भुगतान करते है। यह जगह हमको ये 5% सलाना के हिसाब बढ़ाने के बात कहकर लॉन्ग टर्म के लिए दिए थे ये मकान ए जी एम बीएसएनएल मिस्टर शंभू नाथ सिंह एवम रोटरी क्लब ऑफ कंकरबाग सदस्य के द्वारा बहुत पूछ ताछ करके दीया गया था
अभी इस जगह पर आए हुए मात्र 9 महीने ही हुआ है जिसमे आवास एवं क्लिनिक भी है । जिससे मेरा परिवार का भरण पोषण होता है मुझे मकान मालकिन के द्वारा शूरु से ही विभिन्न प्रकार से मानसिक परेशान एवं तंग तबाह किया जा रहा है
दिनांक 15/03/2024 पूरे दीन उकसावा वाला हरकत किया गया सुबह में कार पार्किंग एरिया में घुसा पूरे दिन रखा गया।उसके बाद गार्डन में पेड़ पौधे को उखाड़ दिया गया। बाहरी लोगो को बुलाकर डराया धमकाया गया एवम मरीजों की उपस्थिति में हमे गाली गलौज एवम अभद्र भाषा का प्रयोग कर धक्का मुक्की मकान मालकिन का बेटा कुमार श्रेय एवम उनके संबंधी के द्वारा किया गया । फिर दुबारा शाम के 6 बजे मकान मालकिन का बेटा कुमार श्रेय एवं उनके दोस्तों द्वारा घर के अंदर जबरदस्ती घुसकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया एवम उठा लेने कि धमकी दिया।जबकि हम एडवांस मे समय पर रेंट का भुगतान कर रहें हैं और वो प्राप्त भी कर रहें हैं |
मार्च में उन्होंने कानूनी नोटिस भी भेजा है जिसका हमने समय से उत्तर दे दिया है। हमे कमर्शियल मीटर भी नही लगाने दीया गया है हमसे पूरे घर जिसमे ये लोग भी रहते है पूरा का पूरा बिजली बिल हमसे पेमेंट करवाते है हम अपने अकाउंट से बिल का भुक्तान करते है ओर किराया भी पूरा देते है।
एग्रीमेंट में सभी राशि अकाउंट में देने की बात थी लेकीन वो अपना टैक्स बचाने के लिए हमसे दबाब डालकर कैश लेते हैं। एडवांस में भुक्तान करने के बाद भी हमे तंग एव तवाह किया जा रहा है आज और अभी मकान खाली कर दो नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान मार देंगे साथ में घर का सारा समान सड़क पर फेकवा देंगे इस तरह का धमकी दिया जा रहा है और कोई भी व्यक्ति या पुलिस कुछ नहीं करेगा |
यह घटना हमारे लोगों की उपस्थिति में हुआ है जिसमे रमेश झा, धरमबिर प्रसाद, शंभू नाथ सिंह एवम सूर्यमणि कुमार आए हुए थे।
यह घटना से हम अचंभित है। मेरा मान सम्मान को ठेस पहुंचा ही साथ ही आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।
इस घटना के बाद मैं और मेरा परिवार में पत्नी और बच्चे सभी डरे सहमे हुए है।
मैं एक चिकित्सक हूँ एवं कानून में आस्था रखने वाले शांति प्रिय आदमी हूँ |
मेरे एवं मेरे परिवार के साथ किसी प्रकार की जान माल की क्षति होता है तो उसकी सारी जिम्मेदारी मकान मालकिन रागिनी वर्मा एवं उनका लड़का कुमार श्रेय का होगा |
इनका गैर कानूनी हरकत का हम विरोध करते जिसके कारण हमे समय पूर्व ही व्यवसायिक परिसर को खाली करने का विभिन्न माध्यम से दबाव बनाया जा रहा है
अत: श्रीमान से सादर अनुरोध करते हैं की इस परिस्थिति में सुरक्षा प्रदान किया जाए एवं उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई किया जाए जिससे मेरे और मेरे परिवार की जान माल की क्षति होने से बचाया जा सके |
नोट यह आवदेन हमने 15/3/24 को शाम में 9 बजे ही कंकरबाग थाना में दिया था लेकीन त्रुटि बताकर चार बार आवदेन बदला गया जिसके बाद भी एफआईआर दर्ज नही किया गया।18/3/24 को इंस्पेक्टर द्वारा दुबारा आवदेन देने की बात कही गई। हमे 16/3/24 को थाने में कॉल करके बुलाया गया चर्चा किया गया जिसके बाद पुलिस भी तहकीकात में आई हमने एविडेंस भी दिया लेकिन ऐसा लगा कि पहले से ही सेटिंग किया हुआ है पुलिस हमे ही भाला बुरा कहने लगी और लिखित में आवदेन घर खाली करने का मांग करने लगे।सुजीत कुमार रोज की तरह अपने क्लिनिक प्रेक्टिकस करता है। जिसका पता MIG-107 कंकड़बाग लोहियानगर जिला पटना में किराए पर रहता है। लगभग 17/06/2024 को शाम 6 बजे मकानमालिक एबं असामाजिक तत्वो के द्वारा एबं रंगरदार को बुलाकर क्लिनिक का सामान को बाहर फेंक दिया तथा मेरे एबं मेरे परिवार वालो को हथियार से हमला किया गया। असामाजिक तत्व एबं रंगरदार पिस्टल भी साथ मे लेकर आया था। साथ मे मेरा मोबाइल और मेरा दो तोले का सोना छीन कर ले भागा। जाते जाते हमारे परिवार को जान से मारने एबं मरवाने मि धमकी भी देते गया है। अभी ही हमारा सारा सामान बिखरा हुआ है। मकान मालिक का बेटा कुमार श्रेय एबं दामाद रवि कुमार तथा रागनी वर्मा के द्वारा पूरा प्लान तरीके से कराया गया। जिसका प्रूफ CCTV कैमरा में कैद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!