संग्रामपुर स्वास्थ्य केंद्र पर बाढ़ पूर्व स्वास्थ्य सेवा तैयारियों का सीएस ने लिया जायजा
- जलजनित बीमारियों को रोकने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों में हैं पुख्ता इंतजाम: डॉ राहुल राज
- आशा और आशा फैसिलिटेटर के पास पर्याप्त मात्रा में ओआरएस व जिंक की गोली उपलब्ध
मोतिहारी, 09 जुलाई
जिले के बाढ़ प्रभावित प्रखंड संग्रामपुर के स्वास्थ्य केंद्र का सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में एसीएमओ डॉ श्रवण कुमार पासवान, महामारी पदाधिकारी डॉ राहुल राज, प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शीतल नुरूला, यूनिसेफ़ के प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार व अन्य ने निरीक्षण किया। इसके तहत जलजमाव से होने बीमारियों पर नियंत्रण हेतु आशा और आशा फैसिलिटेटर को पर्याप्त मात्रा में ओआरएस व जिंक की गोली उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों में सभी आवश्यक दवाएँ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन ने कहा कि बाढ़ के पूर्व ही फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम को लेकर जिले में पुख्ता इंतजाम करने के आदेश दिया गया है। बाढ़ के दौरान बीमार लोगों की इमरजेंसी चिकित्सीय सुविधा व आवश्यक दवा के साथ चिकित्सकों को भी अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है।
बाढ़ प्रभावित स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा व इलाज की व्यवस्था है उपलब्ध:
महामारी पदाधिकारी डॉ राहुल राज ने बताया कि जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर लगातार विभाग की नजर है। डायरिया व जलजनित रोगों के नियंत्रण हेतु जिले में ओआरएस एवं एन्टी-डायरियल व अन्य दवा प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया गया है। एम्बुलेंस को भी एक्टिव मोड में रखा गया है ताकि मरीजों को किसी प्रकार के आपातकालीन आवश्यकता होने पर जिला अस्पताल में रेफर किया जा सके। उन्होंने बताया कि बाढ़ के समय/पश्चात कुत्ता एवं सियार काटने की घटनाएं प्रायः बढ़ जाती है। सर्पदंश की घटनाओं में भी वृद्धि होती है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में मेडिकल व क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन करने समेत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चलन्त/स्थाई/अस्थाई चिकित्सा दल का गठन करने को कहा गया है। बाढ़ के पानी से घिरे गांव के लोगों के इलाज के लिए नौका औषधालय की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है। सीएस ने कहा कि बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण बाधित न हो, इसकी व्यवस्था भी करने का निर्देश दिया गया है। मौके पर अधिकारियों के अलावा आशा, आशा फैसिलिटेटर व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।