बिहार सरकार बच्चों के कौशल विकास की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। सरकार का उद्देश्य है कि युवाओं का क्षमता वर्धन करके उन्हें आगे बढ़ने अवसर प्रदान किया जा रहा है। उक्त बातें हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह ने स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में शुक्ला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। इस अवसर उन्होंने कहा कि बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के तत्वाधान में अलग-अलग ट्रेडों पर कौशल विशाल विकास का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक प्रखंडों में कुशल युवा कार्यक्रम सरकार द्वारा संचालित है ताकि बच्चे पढ़ कर आगे बढ़ सके। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की सफलता हेतु शपथ दिलाई तथा वैशाली जिलों को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने की दिशा में सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता पर बोल दिया। कार्यक्रम में संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत भारत के 450 जिले में कार्य किया जा रहा है । हम सभी का उद्देश्य है कि वैशाली को बाल विवाह मुक्त जिला बनाया जाए। इस दिशा में स्कूलों में, आंगनबाड़ी केदो पर, समुदाय के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाई जा रही है। साथ ही सूचना मिलने पर जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन के सहयोग से बाल विवाह को रोका जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि आपके आसपास में कहीं भी बाल विवाह होता दिखाई दे तो चाइल्ड हेल्पलाइन के नंबर 1098 पर इसकी सूचना दें। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है कि उनका बाल विवाह ना हो तथा उनको पढ़ने लिखने का, आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जा सके। कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत तथा धन्यवाद ज्ञापन कृति फाउंडेशन की सचिन सारिका कुमारी ने किया। कार्यक्रम में कुशल युवा कार्यक्रम के ट्रेनर संजय प्रसाद यादव, सलोनी कुमारी , मीनाक्षी कुमारी, रूपा कुमारी ने अपनी बातों को रखा। कार्यक्रममें बच्चों को पुस्तक एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। अंजली कुमारी , छोटू कुमार, कुंदन कुमार , मोहम्मद कैफ, मोहम्मद शौकत, मोहम्मद शाहिद ,शशि कुमारी , पीयूष कुमार, प्रीति कुमारी , स्नेहा कुमारी, आलोक नाथ, प्रशांत कुमार, अमर ,आदर्श शुक्ला ने माननीय विधायक के हाथों से अपना प्रमाण पत्र प्राप्त किया।