सहरसा और सुपौल तथा सहरसा और दौरम मधेपुरा के मध्य एक-एक जोड़ी नई मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन

दिनांक 16.07.2024 से 02 जोड़ी नई पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन

सहरसा और सुपौल तथा सहरसा और दौरम मधेपुरा के मध्य एक-एक जोड़ी नई मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन

हाजीपुर- 11.07.2024

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दिनांक 12.07.2024 से सहरसा और सुपौल तथा सहरसा और दौरम मधेपुरा के मध्य एक-एक जोड़ी नई मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है –

1. गाड़ी सं. 05279/05280 सहरसा-सुपौल-सहरसा मेमू पैसेंजर – दिनांक 12.07.2024 से गाड़ी सं 05279 सहरसा-सुपौल मेमू पैसेंजर सहरसा से 04.45 बजे खुलकर 04.58 बजे पंचगछिया, 05.10 बजे गढ़बरूआरी रूकते हुए 05.40 बजे सुपौल पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 05280 सुपौल-सहरसा मेमू पैसेंजर सुपौल से 06.05 बजे खुलकर 06.16 बजे गढ़बरूआरी, 06.28 बजे पंचगछिया रूकते हुए 07.00 बजे सहरसा पहुंचेगी ।

2. गाड़ी सं. 05251/05252 सहरसा-दौरम मधेपुरा-सहरसा मेमू पैसेंजर – दिनांक 12.07.2024 से गाड़ी सं 05251 सहरसा-दौरम मधेपुरा मेमू पैसेंजर सहरसा से 12.30 बजे खुलकर 12.38 बजे कारूखिरहर नगर, 12.44 बजे बैजनाथपुर, 12.52 बजे मिठाई रूकते हुए 13.15 बजे दौरम मधेपुरा पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 05252 दौरम मधेपुरा -सहरसा मेमू पैसेंजर दौरम मधेपुरा से 14.40 बजे खुलकर 14.47 बजे मिठाई, 14.55 बजे बैजनाथपुर, 15.01 बजे कारूखिरहरनगर रूकते हुए 15.30 बजे सहरसा पहुंचेगी ।

इस नई ट्रेन के परिचालन के कारण दिनांक 12.07.2024 से गाड़ी सं. 05516 सहरसा-फारबिसगंज डेमू पैसेंजर के ठहराव समय में सहरसा से सरायगढ़ के मध्य परिवर्तन किया जा रहा है । अब गाड़ी सं. 05516 सहरसा-फारबिसगंज डेमू पैसेंजर सहरसा से 06.45 के बजाए 07.05 बजे खुलकर 07.14 बजे सहरसा कचहरी, 07.20 बजे नंदलाली, 07.26 बजे पंचगछिया, 07.33 बजे गढ़बरूआरी, 07.39 बजे वीणा एकमा, 07.44 बजे सुन्दरपुर, 07.50 बजे सुपौल, 08.00 बजे कदमपुरा, 08.09 बजे थरबिटिया, 08.18 बजे बैजनाथपुर अन्दौली, 08.24 बजे चाँदपिपर रूकते हुए 08.30 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी । सरायगढ़ और फारबिसगंज के मध्य इस ट्रेन का समय-सारणी पूर्ववत रहेगी ।

(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!