चौपाल में आधुनिक गर्भनिरोधक पर फैलाई गई जागरूकता
-नसबंदी कराने पर मिलती है प्रोत्साहन राशि
वैशाली। 11 जुलाई
जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा के अवसर पर आकांक्षी प्रखंड लालगंज के बसंता जहानाबाद पंचायत के पासवान टोला में ग्राम चौपाल का आयोजन मुखिया गणेश राय की अध्यक्षता में की गई। चौपाल में पासवान टोला के करीब 50 महिला और पुरुष सहित वार्ड सदस्य,जीविका दीदी उपस्थित रही।
मुखिया के द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को परिवार नियोजन अपनाने के फायदे और नहीं अपनाने के नुकसान को बताया गया। पीरामल फाउंडेशन की ओर से उपस्थित प्रतिनिधियों ने बताया कि सरकार के द्वारा परिवार नियोजन की सारी सुविधाएं मुफ्त में सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है। आप अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से साधन का चुनाव करके इसे अपना सकते है और अपने परिवार को नियोजित करके सुखी जीवन जी सकते है। सरकार के द्वारा महिला और पुरुष नसबंदी करवाने पर सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाती है, और मोटीवेटर को इंसेंटिव दिया जाता है। चौपाल में उपस्थित महिलाओं के आग्रह पर उनके घर जाकर भी नव विवाहित दंपत्ति से बातचीत किया गया और उन्हें आधुनिक गर्भनिरोधक के तरीको के बारे में बताया गया।