हज से वापसी के पश्चात हज्जिन मैमुन खातून ने शुकराने का प्रोग्राम का किया आयोजन ।
नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी
वैशाली गोरौल प्रखंड अंतर्गत हरशेर मोहम्मदपुर निवासी हज्जिन मैमुन खातून के पुत्र कलाम अंसारी , कुर्बान अंसारी , मौलाना अब्दुल रहमान , अब्दुल करीम ,मोहम्मद मंसूर , मोहम्मद जावेद , बेटी आसमा खातून के साथ बहु शहनाज खातून , रुखसाना खातून ,फिरदौस जहां, शबनम खातून , अफसाना खातून , नाज़रा खातून ने मां हज्जिन मैमुन खातून के पवित्र यात्रा हज से वापसी के पश्चात अल्लाह के हुजूर शुकराने का प्रोग्राम का आयोजन किया तथा आए हुए मेहमानों को खाना खिलाने के बाद जमजम , खजूर , और तस्बीह का तोहफा भी पेश किया इस अवसर पर दैनिक उर्दू एवं हिन्दी के पत्रकार एवं उर्दू कवि एजाज आदि शाहपुरी एवं दैनिक उर्दू के पत्रकार महोदया शबाना आदिल , जदयू नेता अंसार अहमद ,इरशाद अहमद , हससान आदिल ,अर्सलान आदिल ,सफ़वान आदिल , अफीफा आदिल ,भतीजी फातिमा खातून ,अल्तमश गजली, नवासी शाजिया शहनाज , मोहम्मद रिजवान माधौल समेत सैकड़ों सगे संबंधि उपस्थित हुए और हज्जिन मैमुन खातून , हज्जिन हमीदा खातून और हाजी मोहम्मद मैमुदुद्दीन को हज की मुबारकबाद पेश की और नेक दुआएं ली साथ ही प्रोग्राम से मुफ्ती मोहम्मद मुस्तकीम ने कहा कि हाजी वह है जो हज से वापसी के बाद उसके आचरण में सुधार हो जाए और अपना कार्य को अल्लाह को राजी करने के लिए करे तथा मानवता का पूरा-पूरा ख्याल रखें ताकि जिस तरह अल्लाह हज के बाद मनुष्य को पवित्र कर देता है इसी पवित्रता के साथ इस दुनिया से उसकी वापसी हो तो अल्लाह उस बांदा से बहुत खुश होता है प्रोग्राम का प्रारंभ कुरान की तिलावत से हुई नात के पंक्ति तलत वैशालवी आदिल शाहपुरी ,मोहम्मद इस्लाम राजा नूरी , मौलाना नसीम अहमद , मौलाना शमीम अहमद , कारी मुमताज कादरी ,मौलाना मेहताब अलीमी ,कारी सुल्तान राजा ने भी खिताब फरमाया प्रोग्राम की समाप्ति मौलाना नसीम अहमद के दुआ पर हुई ।