मंडल कारा में 650 बंदियो ने खाई सर्वजन की दवा
-बंदियों का फाइलेरिया पर हुआ उन्मुखीकरण
-पीसीआई,पीरामल के साथ स्वास्थ्य विभाग भी रही मौजूद
समस्तीपुर। 28 अगस्त
सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान मंडल कारा में करीब छह सौ 50 बंदियों सहित कर्मचारियों ने फाइलेरिया रोधी दवा खायी। पीसीआई के रणधीर कुमार ने बताया कि घर घर दवा अभियान के बाद तीन दिन बूथ कैंप का आयोजन किया गया। जिसके तहत मंडल कारा में जेल अधीक्षक प्रशांत ओझा के सहयोग से कारा में पहले सर्वजन दवा अभियान के बारे में बंदियों और वहां के कर्मचारियों का उन्मुखीकरण किया गया। उन्मुखीकरण के दौरान लोगों को बताया गया कि यह दवा फाइलेरिया से बचाव की है। फाइलेरिया बीमारी मच्छर से फैलने वाली बीमारी है। इसके संक्रमण के रोकथाम के लिए जरूरी है कि इस सर्वजन दवा अभियान के दौरान फाइलेरिया रोधी दवाएं खाएं। दवा खिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की दो टीम मौजूद थी। मौके पर जेल अधीक्षक प्रशांत ओझा,पीसीआई के रणधीर कुमार, पीरामल से श्वेता सहित अन्य लोग मौजूद थे।