बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान वैशाली के तत्वावधान में हाजीपुर के उच्च माध्यमिक विद्यालय, मीनापुर राई और एसबीएन उच्च माध्यमिक विद्यालय, पौनी हसनपुर में छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता और विभिन्न तरह के प्रतियोगिता आयोजित किए गया । बाल अधिकारों से संदर्भित विषय जैसे बाल विवाह, बाल मजदूरी,बाल यौन शोषण और बाल तस्करी विषय पर बच्चों के बीच निबंध लेखन, पेंटिंग्स और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित किए गए। इस दौरान स्व.कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्था के सचिव सुधीर शुक्ला ने बताया गया कि “बाल विवाह मुक्त भारत” अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत से सन 2030 तक बाल विवाह जैसे कुप्रथा को पूर्ण रूप से जड़ से ख़त्म करना है। इस दिशा में संस्था द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है और बाल विवाह जैसे घटनाओं को रोकने में संस्था काफी हद तक सफल भी हुआ हैं।अब तक संस्था द्वारा सैकड़ो बाल विवाह, बाल तस्करी और बाल मजदूरी जैसे घटनाक्रम को रोका भी गया हैं। कार्यक्रम में संस्था के संतोष कुमार,अमरेश कुमार,विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा,प्रधानाचार्य सुंदरम सिंह, शिक्षक अनुपमा सिन्हा,प्रीति सिंह,मिंटू कुमारी, सीमा कुमारी, अंजलि पाण्डेय, के के सिंह, सुनील कुमार, राम कुमार सिंह, हरेश ठाकुर, विक्रम सिंह सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।