ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस ए मुशावरत , मुजफ्फरपुर।
राजद नेता,बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव के तीन दिवसीय मुजफ्फरपुर यात्रा के क्रम में सर्किट हाउस में मुजफ्फरपुर जिला के अल्पसंख्यक समुदाय के विशिष्ट लोगो ,बुद्धिजीवियों ,प्रमुख संस्थानों के प्रतिनिधि एवं अल्संख्यक समाज के विद्वानों के साथ बैठक किया जिसमे ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस ए मुशावरत के राज्य अध्यक्ष प्रो डॉ सैय्यद अबूजर कमालुद्दीन और जिला मुशावरत मुजफ्फरपुर के महासचिव मोहम्मद इश्तेयाक ने सुझाव , मांगो और अपने विश्लेषणों से अवगत कराया । मोहम्मद इश्तेयाक ने ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस ए मुशावरत जिला मुजफ्फरपुर का memorandum नेता प्रतिपक्ष श्री तजस्वी यादव को सौंपा जो मुसलमानो के आर्थिक , शैक्षणिक , सामाजिक , अन्याय , उत्पीड़न एवं राजनैतिक नेतृत्व और राजनीतिक हिस्सेदारी के विषय से संबंधित है । उन्होंने ने भारत के मुस्लिम एवं अल्पसंख्यक समुदाय के संवैधानिक अधिकार,धार्मिक पहचान, संविधान प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता एवं पर्सनल लॉ को खत्म करने, संविधान के मूल प्रस्तावना को निरस्त करने,पूरे भारत में जगह जगह ( देशव्यापी षड्यंत्र के तहत ) और खास कर भाजपा शासित राज्यों में एवं बिहार में भी मुसलमानो का मॉब लिंचिंग, उत्पीड़न, हिंसा एवं आम जनों में डर का माहौल बना कर देश / प्रदेश का माहौल सांप्रदायिक करने के विरोध में राजद द्वारा प्रखरता एवं प्रबलता से आवाज बुलंद करने का राजद के शीर्ष नेतृत्व से मांग किया । प्रो डॉ सैय्यद अबूजर कमालुद्दीन ने अपने विश्लेषणात्मक विमर्श द्वारा तेजस्वी यादव से शैक्षणिक , आर्थिक ,और सामाजिक – राजीतिक पिछड़ेपन और राजद के अब तक( सत्ता और विपक्ष) के इतिहास में अपसंख्यक कल्याणार्थ किए गए कार्यों में कमी कोताही, बहुत सारे अल्पसंख्यक मामलो में असफलता और भविष्य में राजद के अल्पसंख्यक कल्याणार्थ इक्षाशक्ति, कार्योजना और विजन पर सवाल पूछा । प्रो अबूजर कमालुद्दीन ने तेजस्वी यादव से उर्दू बंगला टीईटी नियोजन, उर्दू अनुवादक ,आयुष ( यूनानी) चिकित्सकों के बहाली मामलो पर हाल के अपने सत्ता काल में एवं विपक्ष में रहते हुए भी जोरदार वकालत और पहल नहीं करने पर सवाल पूछा ।
बैठक में शामिल जिला के प्रमुख
मुस्लिम बुद्धिजीवियों, संस्थागत पदाधिकारियों,प्रगतिशील सामाजिक कार्यकर्ता एवं मुस्लिम विद्वानों में प्रो अलतमस दाऊदी, डॉक्टर महमुदुल हसन, इसरार हुसैन, नूर आलम खान, मकबूल अहमद, शाह आलम , एडवोकेट कामरान आलम, प्रो रईस अहमद, शाहिद कमाल सहित और भी गणमान्यों ने अपने विचार रखे । नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव ने राजद जिला एवं महानगर इकाई को आदेश दिया कि जिला एवं महानगर नगर के सभी अल्पसंख्यक बुद्धिजीवियों , गणमान्य एवं विशिष्ट लोगो का सूची बना कर एक कमिटी बनाए और समय समय पर इस समिति में अल्पसंख्यक मामलो , कल्याणकारी सुझाव एवं मिल्लत के समसामयिक समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाए ।