बिहार मे दलितों का हाल उत्तर प्रदेश से भी ज्यादा ख़राब है… नितीश को वोट दलितों का चाहिए लेकिन दलितों के हितो की रक्षा नहीं कर पाते हैँ…और दबंग यहाँ हावी रहते हैँ… इसी का परिणाम है नवादा जिले की यह घटना “बिहार के नवादा जिले में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने दलित बस्ती में आग लगा दी. गांव के लोगों का दावा है कि करीब 80 घर इस आग में जलकर खाक हो गए. हालांकि पुलिस का कहना है कि 20 घर ही आग में जले हैं और इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है. गांव में हालात पर काबू पाने के लिए 5 थानों की पुलिस तैनात की गई है। 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। किसी रिपोर्ट के अनुसार 10 लोंगो को गिरफ्तार किया गया है..”गांववालों का आरोप है कि ‘प्राण बिगहा के नंदू पासवान सहित सैकड़ों लोगों ने एक साथ बुधवार की शाम करीब 8 बजे गांव पर हमला कर दिया। इसके साथ ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना भी शुरू कर दी। इस बीच कई ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की गई है पुलिस ऐसे अराजक तत्वों के धर पकड़ में लगी हुई है




