ओड़िसा के भुनेश्वर भरतपुर थाना में सेना के अधिकारी के साथ मारपीट, महिला मित्र का यौन उत्पीड़न – मामला शर्मनाक है। पीड़ित महिला के अनुसार वह अपना रेस्टोरेंट बंद कर रात्रि करीब एक बजे सेना के अफसर के साथ घर लौट रही थी, तभी रास्ते में कुछ युवकों ने छेड़खानी शुरू कर दी। घटना की रिपोर्ट कराने भरतपुर थाने पहुंचे तो वहाँ एक महिला पुलिस ने बदसलूकी की जिसका विरोध करने पर सेना अधिकारी मित्र को लॉकअप में बंद कर मारपीट की गई वहीं उसके कपडे एक पुरुष पुलिस ने उतार यौन उत्पीड़न किया- याद करे कि मध्यप्रदेश के इंदौर में भीं सेना के अधिकारियो की महिला मित्र के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी। सुनें पीढ़ित युवती की दुखभरी कहानी उसी के जुबानी



