केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन CDSCO को चाहिए कि धड़ल्ले से फेसबुक, इंस्टाग्राम पर बिकने वाली दवाओं का टेस्ट करे

Paracetamol Tablet समेत 53 दवाएं टेस्ट में फेल केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने 53 दवाओं को क्वालिटी टेस्ट में फेल कर दिया है. इनमें बीपी, डायबिटीज और विटामिन की कुछ दवाएं भी शामिल हैं CDSCO ने जो दवा फेल की हैं उनमें दर्द दूर करने वाली दवा डिक्लोफेनेक, बुखार उतारने वाली दवा पैरासिटामोल,एंटीफंगल मेडिसिन फ्लुकोनाजोल और कुछ विटामिन की दवाएं भी हैं
ये दवाएं देश की कई बड़ी फार्मास्युटिक्लस कंपनी बनाती है क्वालिटी टेस्ट में ये मेडिसन फेल हो गई है और उनको सेहत के लिए खतरनाक बताया गया है.। केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन CDSCO को चाहिए कि धड़ल्ले से फेसबुक, इंस्टाग्राम पर बिकने वाली दवाओं का भी टेस्ट होना चाहिए। केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन CDSCO को चाहिए कि धड़ल्ले से फेसबुक, इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर तरह तरह के बीमारियों की दवा बेची जा रही कैसे शुगर, थायराइड,नाभी में डालने वाला तेल,इत्यादि की दवाएं शामिल हैं इस बात को संज्ञान में लेते हुए बेची जानी वाली दवाओं का भी क्वाल्टी चेक करें कहीं ऐसा तो नहीं कि ये लोग देश की जनता को लूटते हुए उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ तो नहीं कर रहे हैं जबतक इनके दवाओं की जांच पड़ताल न हो जाए तब तक इन लोगों के दवा बेचने पर प्रतिबन्ध लगा दिया आना चाहिए। तहलका न्यूज़ के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!