बिहार के जमुई से एक ठगी और धोखाधड़ी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक 18 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है जो नकली आइपीएस अफसर वर्दी पहन कर घूम रहा था. लड़के का नाम मिथलेश कुमार है जो लखीसराय जिले से है. सिकंदरा थाना पुलिस ने उसे सिकंदरा शहर के बंधन बैंक के पास से उस वक़्त पकड़ा जब वह आईपीएस की वर्दी पहनकर घूम रहा था.नकली आईपीएस ने पुलिस को बताया कि 2 लाख़ रूपए देकर मैं आईपीएस अफसर बना हूं। तहलका न्यूज़ के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट





