गोविंदपुर शक्तिपीठ आने वाली सभी सड़के कीचड़ व जल में डूबा, सुधी लेने वाला कोई नहीं।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली) उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ गोविंदपुर सिंघाड़ा वाली दुर्गा मैया का स्थान इन दिनों कीचड़ और जल से सना है। आने जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ,जिसे देखने और सुनने वाला कोई नहीं है ।इस पर न कोई जनप्रतिनिधि का ध्यान है और नही प्रशासनिक अधिकारी का। श्रद्धालुओं की दिक्कतों को देखते हुए जन संघर्ष समिति के बैनर तले प्रसिद्ध शक्तिपीठ क्षेत्र गोविंदपुर सिंघाड़ा के सामुदायिक भवन में जल जमाव समस्या और नाला और सड़क के निर्माण को लेकर आम जनता की एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता डॉ. कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने किया
इस अवसर पर लोगों ने कहा कि जब तक हमारे यहां नाला और सड़क का निर्माण नहीं होता , हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ होने के कारण यहां बिहार के बाहर से भी श्रद्धालु दर्शन को आते हैं।
उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
बैठक के बाद सभी लोगों ने जल जमाव वाले स्थान पर खड़े होकर नारेबाजी की और आंदोलन को तेज करने पर बल दिया।
इस अवसर पर मो इरशाद अहमद, नील रंजन कुमार,बैद्यनाथ साह, पिंटू शर्मा, आप नेता प्रदीप सोनी, भरत प्रसाद, अमित सोनी,विश्वनाथ साह, बिरजू गुप्ता, बालेश्वर गुप्ता, पप्पू साह, राम चंद्र साह, निखिल राज , विकाश सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।