गुजरात में 1करोड़ 60 लाख रूपए के नकली नोट बरामद जिस पर अनुपम खेर की फोटो लगी है

गुजरात के अहमदाबाद में 500 के नोट पर छाप दी अनुपम खेर की तस्वीर, सोने के व्यापारी को लगा लगभग डेढ़ करोड़ का चूना, जांच में जुटी पुलिस
500 के 1 करोड़ 60 लाख नकली नोट पुलिस ने बरामद की है जिस पर महत्मा गांधी की फोटो नहीं है उसके स्थान पर फिल्म स्टार अनुपम खेर की तस्वीर लगी हुई है। वीडियो देख एक्टर भी चौंके । इस करेंसी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उसे देखकर भले ही आपको हंसी आए लेकिन इनके जरिए एक गंभीर अपराध को अंजाम दिया गया है। अहमदाबाद में सर्राफा कंपनी के एक मालिक को ठगों ने 1.60 एक करोड़ 60 लाख़ रुपए का चूना लगा दिया है। शहर के मानेक चौक इलाके में सर्राफा दुकान चलाने वाले मेहुल ठक्कर ने पुलिस को लिखित तहरीर दिया जिस में उन्हों ने लिखा है कि ठगों ने मुझ से 2 किलो सोना खरीदा और मुझे नकली नोट देकर 2 किलो सोना लेकर रफूचक्कर हो गए पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कर लिया है और ठगों की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!