महुआ के गोरीगामा और चांदसराय को जोड़ने के लिए वाया नदी पर सामूहिक सहयोग से ग्रामीणों ने बनाया चचरी पुल
महुआ। रेणु सिंह
नदी के दो तटों के साथ दो गांवों को जोड़ने के उद्देश्य से ग्रामीणों द्वारा बांस बल्ले से बनाए गए चचरी पुल का विद्वत उद्घाटन शनिवार को किया गया। उद्घाटन के बाद लोगों में लड्डू वितरण किए गए। इस चचरी पुल का उद्घाटन होते ही दोनों गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और उक्त पुल से आना जाना भी शुरू हो गया।
चचरी पुल का उद्घाटन जदयू के प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सुदूर क्षेत्र को नदी के आर पार से मिलाने के लिए ग्रामीणों द्वारा बनाया गया यह चचरी पुल काफी लाभदायक सिद्ध होगा। इससे नदी के दोनों किनारो के किसानों को खेती करने में सहूलियत होगी। वही हाट बाजार जाने के लिए भी लोगों को लंबी दूरी तय करनी नहीं पड़ेगी। मौके पर पूर्व मुखिया उमाशंकर राय, कांग्रेस नेता झड़ी राय, पुलिस राय, रामप्रवेश राय, दीपक कुमार दीपू आदि दर्जनों लोगों ने भी अपनी बातों को रखा। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन और अध्यक्षता सुमन कुमार ने किया। बताया गया कि यह चचरी पुल को निर्माण में करीब एक महीने लगे हैं। इसे निर्माण करने के लिए किसी ने बांस दिए तो किसी के द्वारा अन्य सामान और आर्थिक सहयोग की गई। यह चचरी पुल निर्माण में करीब डेढ़ लाख खर्च आई है। इस चचरी पुल को बना दिए जाने से मध्यम और मजदूर परिवारों को नदी पार आने-जाने में काफी सहूलियत होगी।