टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मेगा कैंप का हुआ आयोजन
- शुगर, बीपी व बलगम की हुई जांच
- 150 लोगों का हुआ निःशुल्क एक्सरे
- जागरूकता से लगेगी टीबी पर रोक
मोतिहारी, 11 अक्टूबर
टीबी के मरीजों की खोज को लेकर मोतिहारी सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत क्षेत्र गोढवा में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इसमें टीबी मरीजों की खोज हेतु ब्लड शुगर, बीपी, बलगम की जांच की गई। वहीं 150 संदिग्ध मरीजों का नि:शुल्क एक्सरे किया गया। कैंप में उपस्थित जिले के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान ने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान में जनप्रतिनिधियों का सहयोग बहुत ही आवश्यक है। जन-जागरूकता से ही टीबी पर रोक सम्भव है। एसीएमओ डॉ श्रवण कुमार पासवान ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में टीबी की जांच व दवाएँ निःशुल्क उपलब्ध हैं। यदि किसी व्यक्ति को दो हफ्ते से ज्यादा बलगम वाली खांसी हो, बुखार, कमजोरी हो तो जांच जरूर कराएं। दवा, जांच के साथ मरीजों को निक्षय पोषण योजना अन्तर्गत आर्थिक सहायता भी दी जाती है। गोढवा के मुखिया राजू बैठा ने कहा कि परिवार नियोजन कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य जांच की गई। कैंप में भारी संख्या में महिला-पुरुष लाभार्थी भाग लिए। मुखिया राजू बैठा ने बताया कि आगे भी पंचायत के लोगों के लिए शिविर का आयोजन होता रहेगा ताकि स्वास्थ्य परीक्षण होता रहे।
टीबी से बचाव के उपाय:
जिला यक्ष्मा केंद्र के अमरेंद्र कुमार ने बताया कि टीबी से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है। टीबी के लक्षण होने पर बलगम की जांच कराएं। एक्स-रे कराएं। चिकित्सक द्वारा पुष्टि करने पर सावधानी बरतें। घर में साफ-सफाई रखें। बीमार व्यक्ति मुंह पर रुमाल लगाकर चले। जिला टीबी अस्पताल, सभी पीएचसी एवं डाट्स सेंटर पर टीबी मरीजों का इलाज निशुल्क होता है। वहां से नि:शुल्क दवाएं ले सकते हैं। बीच में दवा न छोड़ें। इलाज के दौरान खूब पौष्टिक खाना खाएं। एक्सरसाइज करें, योग करें।
कैंप में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रवण कुमार पासवान, डॉ. खालिद अनवर, सीचओ नेहा कुमारी, एसटीएस रौशनी प्रिया, लैब टेक्निशियन मोनिका कुमारी, काउंसलर कुमारी आशा वीणा त्रिवेदी, एएनएम संध्या कुमारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक नीलिमा कुमारी, आशा फेसिलेटर आदित्य राज, सी3 की सारिका, सरपंच शंकर दास, जगरनाथ प्रसाद, डॉ. तबरेज, वर्ल्ड विजन के अमित कुमार पाठक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।