वीर बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन।
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी ,वैशाली के दिशा निर्देश के आलोक में गोरौल प्रखंड स्थित आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवरघाट में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत कहानी वाचन, निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री अरविंद कुमार शरण ने किया जबकि मंच का संचालन शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया । विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि वीर बाल दिवस का मुख्य उद्देश्य वीरता को अपने अंदर लाना है । हमें किसी भी कार्य को करने में डरने की जरूरत नहीं है। वीरता के साथ सत्य की तरफ आगे बढ़ना हमारा उपदेश होना चाहिए। श्री उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने कहा कि इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना है । इस अवसर पर बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की गई। इन गीतों के माध्यम से हमें वीरता का संदेश अपने अंदर समाहित करने की जरूरत है। इस अवसर पर कहानी वाचन में 11वीं की छात्रा आयुषी कुमारी ने रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित नारी सशक्तिकरण विषय पर अपनी बातें रखीं। इन्हें विद्यालय की तरफ से पुरस्कृत किया गया । साथ ही साथ चित्रकला प्रतियोगिता में अंशु कुमारी को प्रथम, साजिया नरगिस को द्वितीय, निशा कुमारी को तृतीय तथा खुशबू खातून को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ । सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर नीतू कुमारी, राकेश कुमार ,उमेश कुमार ,अजीत कुमार एवं पंकज कुमार उपस्थित रहे।